मोदी सरकार ने 8 साल में कश्मीरी पंडितों के लिए क्या किया ?

मोदी सरकार ने 8 साल में कश्मीरी पंडितों के लिए क्या किया ?

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए मोदी सरकार की आलोचना की है।

भाजपा के साथ गठबंधन सरकार चला चुकीं महबूबा मुफ्ती ने विवादित फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” को लेकर भी भाजपा पर तीखे प्रहार किए हैं। महबूबा मुफ्ती नेलोगों से जम्मू कश्मीर में शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा है कि मैंने कश्मीर में अपनी आंखों से खून खराबा देखा है। इसलिए मुझे ऐसी किसी फिल्म को देखने की जरूरत नहीं है।

महबूबा मुफ्ती ने नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी जिस प्रकार अब फिल्म का प्रचार कर रहे हैं अगर उन्होंने पिछले 8 साल में कश्मीरी पंडितों के लिए कुछ किया होता तो आज कश्मीरी पंडितों की स्थिति कुछ और होती। महबूबा मुफ्ती ने भाजपा पर विभाजन कारी राजनीति करने के आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने देश के विभिन्न समुदाय के बीच नफरत और फास्ला बढ़ाने का काम किया है।

बता दें कि कल ही महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी पर राष्‍ट्र को बांटने और कई पाकिस्‍तान बनाने का आरोप लगाया था। उन्‍होंने कहा था कि कांग्रेस ने अपने शासन के दौरान देश को सुरक्षित रखा। मुफ़्ती ने कहा कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 के हटने के बाद जम्मू के लोगों ने बहुत बुरा समय देखा है।

बता दें कि हाल ही में रिलीज हुई विवेक अग्निहोत्री की विवादित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ में साल 1990 में घाटी में आतंकवादी हमलों के बाद कश्मीरियों के पलायन और हत्या की घटनाओं पर आधारित है। इस फिल्म के रिलीज के बाद से ही सियासी बहस छिड़ गई है। सत्तारूढ़ बीजेपी की ओर से जहाँ इस फिल्म को सराहना मिल रही है वहीं, विपक्षी दलों ने दावा किया है कि यह वास्तविक सच्चाई नहीं है। उनका कहना है कि यह फिल्म देश में मुस्लिम विरोधी भावना पैदा कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles