उत्तराखंड: राहुल गाँधी ने जताया दुःख, पार्टी कार्यकर्ताओं से मदद के लिए आगे आने को कहा

उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से भरी तबाही आई है जिस पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दुख व्यक्त करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि वो सभी इस मुश्किल की घडी में लोगों की मदद को आगे आएं।

राहुल गाँधी ने एक ट्वीट करते हुए कहा, ‘चमोली जिले में आई इस त्रासदी से मैं दुख में हूं। राज्य सरकार को इस स्थिति में तुरंत लोगों की मदद करनी चाहिए और पार्टी कार्यकर्ता भी इसमें उनके साथ हैं।’

बता दें कि चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने से एवलांच के बाद ऋषिगंगा हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट पूरी तरह से तबाह हो गया है। वहीं, धौलीगंगा पर बने हाइड्रो प्रोजेक्ट का बांध टूट गया, जिससे गंगा और उसकी सहायक नदियों में बाढ़ का खतरा उत्पन हो गया है। जिसके चलते राज्य में चमोली से लेकर हरिद्वार तक रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है।

बताया जा रहा है जिस समय ये हादसा हुआ, उस समय दोनों प्रोजेक्ट पर काफी मजदूर कार्य कर रहे थे। इस हादसे में 100-150 लोगों के बहने की आशंका जताई जा रही है, अब तक आठ के शव बरामद किए जा चुके हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles