उत्तर प्रदेश, बेखौफ बदमाश, ग़ाज़ियाबाद के बाद बुलंदशहर में बैंक लूटा

उत्तर प्रदेश, बेखौफ बदमाश, ग़ाज़ियाबाद के बाद बुलंद शहर में बैंक लूटा

दो बदमाश जीवन स्माल फाइनेंस बैंक से 18 लाख लेकर फरार हो गए । पुलिस फिलहाल सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है इसक बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है।

बदमाशों ने शनिवार दोपहर को साढ़े तीन घंटे के भीतर ही बुलंदशहर और गाजियाबाद में दो बैंक लूट लिए। पहले 1.20 बजे गाजियाबाद के सिहानी गेट में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा से चार बदमाश हथियारों के बल पर 10 लाख लूट ले गए। उसके बाद 4.56 बजे बुलंदशहर के स्याना कस्बे में कोतवाली के पास ही स्थित उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक से 20 लाख की लूट कर डाली। दोनों जगह वारदात का तरीका एक जैसा ही था । बाइक से आए बदमाशों ने बैंक में घुसते ही हथियार ताने और कैश छीन कर फरार हो गए ।

दोनों जगह के बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। लूट के बाद भागते बदमाशों को पुलिस नाकाबंदी कर पकड़ नहीं सकीय ओर बदमाश फरफ होने मे कामयाब हो गए । अब फुटेज की मदद से उनकी पहचान की कोशिश की जा रही है। बढ़ते अपराध पर गाजियाबाद के एसएसपी पवन कुमार के निलंबन के दो दिन बाद ही इन सनसनीखेज वारदात के हो जाने से माना जा रहा है कि कुछ और पुलिस अफसरों पर गाज गिर सकती है।

स्याना कोतवाली से महज 200 मीटर के फासले पर स्थित उज्जीवन फाइनेंस कंपनी में तीन नकाबपोश बदमाश 15 मिनट में 18 लाख लूट कर ले गए। दोपहर बाद 4.56 बजे बैंक में घुसे बदमाशों में 13 ग्राहकों और शाखा प्रबंधक अवधेश कुमार सहित छह कर्मचारियों पर तमंचे तान दिए। कैशियर के केबिन से कैश बैग में भरा और तमंचे लहराते हुए एक ही बाइक पर फरार हो गए।

अवधेश कुमार ने बताया कि बदमाशों के जाते ही कर्मचारी ने थाना पर फोन किया लेकिनकिसी ने मौके पर फोन नहीं उठा। इसके बाद सिडिंकेट बैंक में सूचना दी गई। वहां से पुलिस को बताया गया। सूचना के करीब 20 मिनट बाद पुलिस पहुंची और सीसीटीवी फुटेज देखे। एसएसपी संतोष कुमार ने बताया कि बदमाशों की तलाश में थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच दोनों को लगाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles