दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने बेंगलुरु की जलवायु कार्यकर्ता 22 वर्षीय दिशा रवि को दिल्ली पुलिस को पांच दिनों की रिमांड पर भेजा है. उन्हें टूलकिट मामले में शनिवार को गिरफ्तार किया गया था.
इससे पहले दिल्ली पुलिस ने आपराधिक साजिश रचने के आरोप में टूलकिट के एडिटरों के खिलाफ FIR नंबर 49/21 दर्ज किया था. पुलिस का आरोप है कि टूलकिट मामला खालिस्तानी ग्रुप को दोबारा खड़ा करने और भारत सरकार के खिलाफ एक बड़ी साजिश है. पुलिस ने 26 जनवरी की हिंसा में भी टूलकिट की साजिश के संकेत दिए हैं.
बता दें कि दिशा रवि पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने किसान आंदोलन के समर्थन में बनाई गई टूलकिट को एडिट करके उसके सोशल मीडिया पर शेयर किया था.
ग़ौरतलब है कि यह वही टूलकिट है, जिसे स्वीडिश जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने सोशल मिडिया पर शेयर किया था. दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर कहा है कि दिशा रवि उस टूलकिट की एडिटर हैं और उस दस्तावेज़ को तैयार करने से लेकर उसे सोशल मीडिया पर साझा करने वाली मुख्य साज़िशकर्ता हैं.
दिल्ली पुलिस द्वारा जलवायु कार्यकर्ता दिश रवि की गिरफ्तारी का उल्लेख करते हुए हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा कि जिस किसी के दिल में भी देश विरोधी विचार हैं उसको मिटाना चाहिए।
देश विरोध का बीज जिसके भी दिमाग में हो उसका समूल नाश कर देना चाहिए फिर चाहे वह #दिशा_रवि हो यां कोई और ।
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) February 15, 2021
अनिल विज ट्वीट करता हुआ कहा कि जिनके मन में राष्ट्र-विरोधी विचार हैं, उन्हें पूरी तरह से मिटा देना चाहिए। चाहे दिश रवि हो या कोई और। रवि की गिरफ्तारी से सत्ताधारी भाजपा और विपक्ष के बीच वाकयुद्ध छिड़ गया।
तीन बार के भाजपा सांसद पी सी मोहन ने जलवायु कार्यकर्ता दिश रवि और आतंकवादी अजमल कसाब और बुरहान वानी के बीच समानता का ज़िक्र करते हुए कहा कि तीनो की उम्र में एक एक सामान है “बुरहान वानी 21 साल का था अजमल कसाब 21 साल का था और ये भी 21साल की है
21 year old …environment activist … student ..Are these credentials for becoming a part of breaking India forces..? How does she get the access for editing tool kit ..?Why she is part of anti national WhatsApp groups ..?Many questions ..But only one answer ..21 year old ..!!
— B L Santhosh (@blsanthosh) February 15, 2021
इस बीच विपक्ष ने दिश की रिहाई की मांग करते हुए इसे ” चौंकाने वाला ” और ” अपमानजनक ” करार दिया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार को फटकार लगाते हुए कहा, “बोल कि लब आज़ाद हैं तेरे बोल कि सच ज़िंदा है अब तक! वो डरे हैं, देश नहीं! भारत चुप नहीं रहेगा।
बोल कि लब आज़ाद हैं तेरे
बोल कि सच ज़िंदा है अब तक!वो डरे हैं, देश नहीं!
India won’t be silenced. pic.twitter.com/jOXWdXLUzY
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 15, 2021
राज्यसभा में कांग्रेस के आनंद शर्मा ने गिरफ्तारी को “सबसे दुर्भाग्यपूर्ण और चौंकाने वाला” बताया,
Arrest of climate activist Disha Ravi is most unfortunate & shocking. Custodial interrogation of a young woman without any criminal antecedents cannot be justified.
— Anand Sharma (@AnandSharmaINC) February 14, 2021
जबकि उनकी पार्टी के सहयोगियों पी चिदंबरम और जयराम रमेश ने पुलिस के कदम की निंदा करते हुए ट्वीट किया कि यदि माउंट कार्मेल कॉलेज की 22 वर्षीया छात्रा और जलवायु कार्यकर्ता दिशा रवि देश के लिए खतरा बन गई है, तो भारत बहुत ही कमजोर बुनियाद पर खड़ा है।
भारत बेतुका रंगमंच बन रहा है और यह दुखद है कि दिल्ली पुलिस उत्पीड़कों का औजार बन गई है।
मैं दिशा रवि की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करता हूं और सभी छात्रों और युवाओं से आग्रह करता हूं कि वे निरंकुश शासन के खिलाफ आवाज उठाएं।— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) February 14, 2021
सीपीआई (एम) के महासचिव सीताराम येचुरी ने ट्विटर पर पोस्ट किया कि दिश रवि की गिरफ्तारी देश के युवाओं को जागृत करेगी।
Modi regime thinks by arresting a grand daughter of farmers, under Sedition, it can weaken the farmers’ struggles.
In fact, it will awaken the youth of the country and strengthen the struggles for democracy. #DishaRavihttps://t.co/xRIK1BrU9s— Sitaram Yechury (@SitaramYechury) February 14, 2021
#IndiaBeingSilenced हैशटैग का उपयोग करते हुए, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी दिश रवि की रिहाई की मांग के लिए सोमवार को ट्विटर का सहारा लिया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा “डरते हैं बंदूकों वाले एक निहत्थी लड़की से फैले हैं हिम्मत के उजाले एक निहत्थी लड़की से”
डरते हैं बंदूकों वाले एक निहत्थी लड़की से
फैले हैं हिम्मत के उजाले एक निहत्थी लड़की से#ReleaseDishaRavi #DishaRavi#IndiaBeingSilenced— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) February 15, 2021
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा: 21 साल की दिशा रवि की गिरफ्तारी लोकतंत्र पर हमला है। हमारा किसानों का समर्थन करना कोई अपराध तो नहीं है।
Arrest of 21 yr old Disha Ravi is an unprecedented attack on Democracy. Supporting our farmers is not a crime.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 15, 2021