ISCPress

दिशा रवि की गिरफ्तारी पर पक्ष और विपक्ष में ट्विटर पर छिड़ी ज़ुबानी जंग

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने बेंगलुरु की जलवायु कार्यकर्ता 22 वर्षीय दिशा रवि को दिल्ली पुलिस को पांच दिनों की रिमांड पर भेजा है. उन्हें टूलकिट मामले में शनिवार को गिरफ्तार किया गया था.

इससे पहले दिल्ली पुलिस ने आपराधिक साजिश रचने के आरोप में टूलकिट के एडिटरों के खिलाफ FIR नंबर 49/21 दर्ज किया था. पुलिस का आरोप है कि टूलकिट मामला खालिस्तानी ग्रुप को दोबारा खड़ा करने और भारत सरकार के खिलाफ एक बड़ी साजिश है. पुलिस ने 26 जनवरी की हिंसा में भी टूलकिट की साजिश के संकेत दिए हैं.

बता दें कि दिशा रवि पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने किसान आंदोलन के समर्थन में बनाई गई टूलकिट को एडिट करके उसके सोशल मीडिया पर शेयर किया था.

ग़ौरतलब है कि यह वही टूलकिट है, जिसे स्वीडिश जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने सोशल मिडिया पर शेयर किया था. दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर कहा है कि दिशा रवि उस टूलकिट की एडिटर हैं और उस दस्तावेज़ को तैयार करने से लेकर उसे सोशल मीडिया पर साझा करने वाली मुख्य साज़िशकर्ता हैं.

दिल्ली पुलिस द्वारा जलवायु कार्यकर्ता दिश रवि की गिरफ्तारी का उल्लेख करते हुए हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा कि जिस किसी के दिल में भी देश विरोधी विचार हैं उसको मिटाना चाहिए।

अनिल विज ट्वीट करता हुआ कहा कि जिनके मन में राष्ट्र-विरोधी विचार हैं, उन्हें पूरी तरह से मिटा देना चाहिए। चाहे दिश रवि हो या कोई और। रवि की गिरफ्तारी से सत्ताधारी भाजपा और विपक्ष के बीच वाकयुद्ध छिड़ गया।

तीन बार के भाजपा सांसद पी सी मोहन ने जलवायु कार्यकर्ता दिश रवि और आतंकवादी अजमल कसाब और बुरहान वानी के बीच समानता का ज़िक्र करते हुए कहा कि तीनो की उम्र में एक एक सामान है “बुरहान वानी 21 साल का था अजमल कसाब 21 साल का था और ये भी 21साल की है

इस बीच विपक्ष ने दिश की रिहाई की मांग करते हुए इसे ” चौंकाने वाला ” और ” अपमानजनक ” करार दिया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार को फटकार लगाते हुए कहा, “बोल कि लब आज़ाद हैं तेरे बोल कि सच ज़िंदा है अब तक! वो डरे हैं, देश नहीं! भारत चुप नहीं रहेगा।

राज्यसभा में कांग्रेस के आनंद शर्मा ने गिरफ्तारी को “सबसे दुर्भाग्यपूर्ण और चौंकाने वाला” बताया,

जबकि उनकी पार्टी के सहयोगियों पी चिदंबरम और जयराम रमेश ने पुलिस के कदम की निंदा करते हुए ट्वीट किया कि यदि माउंट कार्मेल कॉलेज की 22 वर्षीया छात्रा और जलवायु कार्यकर्ता दिशा रवि देश के लिए खतरा बन गई है, तो भारत बहुत ही कमजोर बुनियाद पर खड़ा है।

 

सीपीआई (एम) के महासचिव सीताराम येचुरी ने ट्विटर पर पोस्ट किया कि दिश रवि की गिरफ्तारी देश के युवाओं को जागृत करेगी।

#IndiaBeingSilenced हैशटैग का उपयोग करते हुए, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी दिश रवि की रिहाई की मांग के लिए सोमवार को ट्विटर का सहारा लिया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा “डरते हैं बंदूकों वाले एक निहत्थी लड़की से फैले हैं हिम्मत के उजाले एक निहत्थी लड़की से”

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा: 21 साल की दिशा रवि की गिरफ्तारी लोकतंत्र पर हमला है। हमारा किसानों का समर्थन करना कोई अपराध तो नहीं है।

Exit mobile version