महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल, पवार राउत की मुलाकात, फडणवीस करेंगे धमाका 2 अक्टूबर को मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज़ पर छापे के साथ शुरू होने वाला आर्यन खान ड्रग्स मामले पर सियासत गर्माती ही जा रही है।
महाराष्ट्र की सियासत में जारी उबाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर सबकी निगाहें लगी हुई हैं। देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि वह दिवाली के बाद नवाब मलिक को लेकर बड़ा धमाका करेंगे। जबकि नवाब मलिक लगातार प्रेस कांफ्रेंस करके कई लोगों पर आरोप लगाते रहे हैं।
नवाब मलिक ने महाराष्ट्र में चल रहे ड्रग्स के धंधे पर बयान देते हुए फडणवीस को जमकर निशाने पर लिया था। उन्होंने कहा था कि राज्य में ड्रग्स का खेल फडणवीस के इशारों पर हो रहा है।
नवाब मलिक के बयान पर पलटवार करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि नवाब मलिक फुलझड़ियां छोड़ रहे हैं , मैं दिवाली के बाद बम फोड़ूंगा। उनके अंडरवर्ल्ड से संबंध हैं और मैं इसके सबूत दूंगा।
देवेंद्र फडणवीस की बहुप्रतीक्षित कॉन्फ्रेंस पर मीडिया समेत राजनीतिक हस्तियों की निगाहें भी हैं। सुबह से ही महाराष्ट्र में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। शिवसेना के फायर ब्रांड नेता एवं सांसद संजय राउत शरद पवार से मिलने के लिए उनके बंगले पर पहुंचे। वहां से शरद पवार सीधे गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटील के निवास स्थान पर पहुंचे। यहां मुंबई पुलिस आयुक्त भी मौजूद है और काफी टाइम से चर्चा चल रही है।
दोपहर 12:00 बजे देवेंद्र फडणवीस की कॉन्फ्रेंस शुरू होगी उसके एक घंटे बाद नवाब मलिक भी प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे।
नवाब मलिक ने इस से पहले भी आरोप लगाते हुए कहा था कि देवेंद्र फडणवीस ने नीरज गुंडे नाम के व्यक्ति के माध्यम से पूरे राज्य में अपना मायाजाल फैलाया और वह फडणवीस सरकार में सचिन वाजे की तरह वसूली के खेल को संचालित करता था।