बिहार में CBI टीम पर हुए हमले पर तेजस्वी का मोदी सरकार पर हमला
पटनाः तेजस्वी यादव ने नवादा में सीबीआई टीम पर हमला को लेकर प्रधानमंत्री से सवाल किया। तेजस्वी यादव ने पूछा कि जिस तरह से जांच के लिए गयी टीम पर हमला किया गया, क्या यह जंगलराज नहीं है? उन्होंने कहा कि सीबीआई टीम पर हमला आपकी सरकार में हो रहा और जंगलराज किसी और का हो गया? इस दौरान उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर भी नीट संबंधित मामलों पर टिप्पणी की। सीबीआई टीम पर हमले का वीडियो भी शेयर किया।
नवादा पहुंची CBI की टीम पर हमला
यूजीसी-नेट पेपर लीक मामले की जांच के लिए दिल्ली से बिहार के नवादा पहुंची सीबीआई की टीम पर हुए हमले पर तेजस्वी यादव ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “प्रधानमंत्री जी, आपके पावन सानिध्य में बिहार में व्याप्त जंगलराज का नजारा देखिए। नवादा में UGC-NET पेपर धांधली की जांच करने पहुंची CBI की टीम पर हमला! पेपर लीक आपकी सरकार में, CBI पर हमला आपकी सरकार में। और जंगलराज किसी और का?”
‘संजीव मुखिया को कौन बचा रहा है?’
इस दौरान तेजस्वी ने नीट पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया पर को लेकर भी सवाल किया। तेजस्वी ने सीएम नीतीश कुमार को भी निशाने पर लिया। तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के एक कार्यक्रम की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि इस तस्वीर में दिख रही महिला संजीव मुखिया की पत्नी है। सवाल उठाते हुए कहा कि संजीव मुख्या को कौन बचा रहा है?
जदयू की नेता रही है संजीव मुखिया की पत्नी
तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि ‘नीट पेपर लीक के किंगपिन और मुख्य सरगना नालंदा निवासी संजीव मुखिया को कौन बचा रहा है? क्या यह सच नहीं है कि संजीव मुखिया की पत्नी 𝐍𝐃𝐀 से चुनाव लड़ चुकी है? जदयू की नेता रही है, क्या सीधे मुख्यमंत्री आवास तक इनकी पहुंच नहीं है?
बता दें कि, रविवार को रजौली के कसियाडीह गांव के लोगों ने सीबीआई की टीम पर हमला कर दिया था। लोगों ने सीबीआई टीम से मारपीट के साथ गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ की। सीबीआई की जांच टीम में स्थानीय पुलिस की महिला कॉन्स्टेबल समेत सीबीआई के चार अधिकारी शामिल थे। अधिकारियों के साथ मारपीट की सूचना रजौली पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजेश कुमार पुलिसकर्मियों के साथ कसियाडीह गांव पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया।
सीबीआई टीम पर हमले के बाद बीजेपी और उसके नेता मौन हैं। इस घटना पर बीजेपी नेता कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दे रहे हैं। इससे पहले जब पश्चिम बंगाल में केंद्रीय टीम पर हमला हुआ था तो बीजेपी के नेताओं ने खूब हंगामा किया था। यहां तक कि राज्य की ममता सरकार को बर्खास्त तक करने की मांग कर डाली थी, लेकिन बिहार में चूंकि बीजेपी-जेडीयू की सरकार है तो कोई नहीं बोल रहा है।
popular post
भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान, हादसे का शिकार, पायलट समेत 2 की मौत
भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान, हादसे का शिकार, पायलट समेत 2 की मौत राजस्थान के
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा