दिल्ली में आप-कांग्रेस के बीच सीट बँटवारे पर बातचीत जारी है: केजरीवाल
नई दिल्ली:पंजाब में सीट शेयरिंग को लेकर आप और कांग्रेस के बीच मनमुटाव की खबरें आ रही थीं। अब इन सभी अफवाहों के बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में आप और कांग्रेस के अकेले चुनाव लड़ने के फैसले पर सफाई पेश की है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में सीट बँटवारे पर कांग्रेस के साथ बातचीत जारी है। यानी दिल्ली में अभी भी दोनों दलों के बीच गठबंधन होने की संभावना है।
लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए विपक्षी पार्टियों ने इंडिया गठबंधन बनाया है।विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं होने की अफवाहों को खारिज करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि पंजाब में लोकसभा चुनाव अकेले-अकेले लड़ने का आप और कांग्रेस का फैसला ‘परस्पर सहमति’ से लिया गया था और उनके बीच कोई मतभेद नहीं हैं।
उनका यह बयान तब आया है जब हाल ही में अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली की सभी लोकसभा सीटों पर उनकी पार्टी चुनाव लड़ेगी। ऐसे में कयास लगाए जाने लगे थे कि क्या अब आप भी एक तरह से इंडिया गठबंधन से बाहर होने की तैयारी में है। जेडीयू पहले ही बाहर हो चुका है और ममता बनर्जी ने बंगाल में सीट बँटवारे से इनकार कर दिया है।
दोपहर के भोजन के लिए कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी से मुलाकात करने वाले केजरीवाल ने पंजाब में अकेले चुनाव लड़ने के आप के फैसले के बारे में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यह फैसला आपसी सहमति से लिया गया है और इस में कोई रंजिश नहीं है। केजरीवाल ने कहा कि आप कांग्रेस के साथ दिल्ली में सीट-शेयरिंग को अंतिम रूप देने के लिए बातचीत कर रही है।
बता दें कि, इससे पहले केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली की जनता दिल्ली की सात लोकसभा सीट आम आदमी पार्टी को देने के मूड में है। पंजाब के खन्ना में लोगों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कह दिया था कि दिल्ली की जनता 7 की सात लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने का मन बना चुकी है और अब पंजाब की 13 सीटों पर भी आपको भगवंत मान के हाथ को मजबूत करना है।
ऐसे में लगने लगा था कि ममता बनर्जी की तरह ही अरविंद केजरीवाल भी अब इंडिया गठबंधन में रहने के मूड में नहीं हैं।लेकिन अब अरविंद केजरीवाल की इस मुद्दे पर सफाई आई है। केजरीवाल ने रविवार को कांग्रेस नेता और प्रसिद्ध वकील अभिषेक सिंघवी के घर के दोपहर के भोजन के लिए घर का दौरा किया।


popular post
चिली: राष्ट्रपति चुनाव में अति-दक्षिणपंथी जोस एंटोनियो कास्ट राष्ट्रपति निर्वाचित
चिली: राष्ट्रपति चुनाव में अति-दक्षिणपंथी जोस एंटोनियो कास्ट राष्ट्रपति निर्वाचित चिली के मतदाताओं ने रविवार
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा