ISCPress

दिल्ली में आप-कांग्रेस के बीच सीट बँटवारे पर बातचीत जारी है: केजरीवाल

 दिल्ली में आप-कांग्रेस के बीच सीट बँटवारे पर बातचीत जारी है: केजरीवाल

नई दिल्ली:पंजाब में सीट शेयरिंग को लेकर आप और कांग्रेस के बीच मनमुटाव की खबरें आ रही थीं। अब इन सभी अफवाहों के बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में आप और कांग्रेस के अकेले चुनाव लड़ने के फैसले पर सफाई पेश की है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में सीट बँटवारे पर कांग्रेस के साथ बातचीत जारी है। यानी दिल्ली में अभी भी दोनों दलों के बीच गठबंधन होने की संभावना है।

लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए विपक्षी पार्टियों ने इंडिया गठबंधन बनाया है।विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं होने की अफवाहों को खारिज करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि पंजाब में लोकसभा चुनाव अकेले-अकेले लड़ने का आप और कांग्रेस का फैसला ‘परस्पर सहमति’ से लिया गया था और उनके बीच कोई मतभेद नहीं हैं।

उनका यह बयान तब आया है जब हाल ही में अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली की सभी लोकसभा सीटों पर उनकी पार्टी चुनाव लड़ेगी। ऐसे में कयास लगाए जाने लगे थे कि क्या अब आप भी एक तरह से इंडिया गठबंधन से बाहर होने की तैयारी में है। जेडीयू पहले ही बाहर हो चुका है और ममता बनर्जी ने बंगाल में सीट बँटवारे से इनकार कर दिया है।

दोपहर के भोजन के लिए कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी से मुलाकात करने वाले केजरीवाल ने पंजाब में अकेले चुनाव लड़ने के आप के फैसले के बारे में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यह फैसला आपसी सहमति से लिया गया है और इस में कोई रंजिश नहीं है। केजरीवाल ने कहा कि आप कांग्रेस के साथ दिल्ली में सीट-शेयरिंग को अंतिम रूप देने के लिए बातचीत कर रही है।

बता दें कि, इससे पहले केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली की जनता दिल्ली की सात लोकसभा सीट आम आदमी पार्टी को देने के मूड में है। पंजाब के खन्ना में लोगों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कह दिया था कि दिल्ली की जनता 7 की सात लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने का मन बना चुकी है और अब पंजाब की 13 सीटों पर भी आपको भगवंत मान के हाथ को मजबूत करना है।

ऐसे में लगने लगा था कि ममता बनर्जी की तरह ही अरविंद केजरीवाल भी अब इंडिया गठबंधन में रहने के मूड में नहीं हैं।लेकिन अब अरविंद केजरीवाल की इस मुद्दे पर सफाई आई है। केजरीवाल ने रविवार को कांग्रेस नेता और प्रसिद्ध वकील अभिषेक सिंघवी के घर के दोपहर के भोजन के लिए घर का दौरा किया।

Exit mobile version