अश्लील फिल्मों के बाद अब धोखाधड़ी के मामले में फंसे शिल्पा के पति राज कुंद्रा शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा एक और नए मामले में फंसते नजर आ रहे हैं।
अश्लील फिल्मों के मामले के बाद कानून की पकड़ में आए राज कुंद्रा की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है। मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के खिलाफ नितिन बराई नामक व्यक्ति ने बांद्रा पुलिस में शिकायत दर्ज करते हुए कहा है कि साल 2014 से शिल्पा और राज कुंद्रा एक फर्म के जरिए उनके साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं।
शिकायतकर्ता ने कहा है कि जुलाई 2014 से लेकर अब तक मेसर्स एसएफ़एल प्राइवेट कंपनी के डायरेक्टर शिल्पा शेट्टी, काशिफ खान , दर्शित शाह, राज कुंद्रा और उनके साथियों ने उनके साथ धोखाधड़ी की है।
नितिन बराई की शिकायत के बाद बांद्रा पुलिस ने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 409, 406, 506, 34 और 120 बी के तहत केस रजिस्टर्ड करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। मुंबई पुलिस जल्द ही आरोपियों से इस मामले में पूछताछ कर सकती है।
शिकायतकर्ता ने पुलिस को जानकारी देते हुए कहा कि उनसे कहा गया था अगर वह हमारी कंपनी की फ्रेंचाइजी लेते हुए पुणे के कोरेगांव इलाके में स्पॉ और जिम खोलते हैं तो उन्हें बहुत फायदा होगा।
नितिन बराई ने इसके बाद एक करोड़ 59 लाख 27000 रुपए का निवेश किया जिससे आरोपियों ने अपने अनुसार इस्तेमाल किया। पैसे मांगने पर आरोपितों ने नितिन बराई को जान से मारने की धमकी दी।
आपको बता दें कि अश्लील फिल्मों के आरोप में गिरफ्तार होने के बाद जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद राज कुंद्रा अपनी पत्नी शिल्पा शेट्टी के बाद हिमाचल प्रदेश में नजर आए थे। हालांकि मीडिया काफी प्रयासों के बाद भी हमसे बात करने में सफल नहीं हो सका था।
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले राज कुंद्रा ने जेल से रिहाई के बाद इस प्लेटफार्म को अलविदा कह दिया है। जेल से बाहर आने के बाद राज कुंद्रा ने सोशल मीडिया को अलविदा कह दिया है। राज कुंद्रा ने ट्विटर और इंस्टाग्राम के अपने अकाउंट डिलीट कर दिए हैं। अश्लील फिल्म में गिरफ्तारी के बाद से ही राज कुंद्रा और उसके परिवार को काफी ट्रोल किया गया था।