लालू प्रसाद यादव के ED के सामने पेश होने पर रोहिणी का ट्वीट, शेर अकेला है कमजोर नहीं

लालू प्रसाद यादव के ED के सामने पेश होने पर रोहिणी का ट्वीट, शेर अकेला है कमजोर नहीं

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के संरक्षक लालू प्रसाद यादव नौकरी के बदले जमीन मामले में पूछताछ के लिए सोमवार सुबह पटना में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) दफ्तर पहुंचे। 75 वर्षीय नेता के साथ उनकी बेटी मीसा भारती भी थीं। इस मामले में लालू यादव, उनकी पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और बेटी मीसा आरोपियों में शामिल हैं। सीबीआई मामले में रिश्वतखोरी के आरोपों की जांच कर रही है, और ईडी मनी लॉन्ड्रिंग ट्रेल की जांच कर रही है।

लालू प्रसाद यादव के ED के सामने पेश होने को लेकर जमकर राजनीति हो रही है। RJD के कार्यकर्ता ED कार्यालय के सामने पहुंचकर नारेबाजी करने लगे। वहीं लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य कुछ ज्यादा ही भावुक हैं। उन्होंने लिखा है- मेरे पापा को आज (सोमवार) कुछ हुआ तो इसका ज़िम्मेदार गिरगिट के साथ साथ cbi Ed और इनके मालिक होंगे।

रोहिणी ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं। एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, “सब को पता है पापा की हालत ,बिना सहारे चल नहीं सकते फिर भी बिना सहायक के गेट के अंदर घुसा लिया..निवेदन करने के बाद भी नहीं जाने दिया मीसा दी या उनके एक सहायक को। अगर मेरे पापा को खरोच आई तो मेरे से बुरा कोई नहीं होगा mark my words ”

वहीं लालू यादव के साथ ED ऑफिस पहुंची मीसा भारती ने कहा कि ‘इसमें कोई नई बात नहीं है…देश में जो भी विपक्ष में है और भाजपा साथ नहीं आ रहा, उन्हें समन भेज दिया जाता है। जब भी हमें बुलाया जाता है, परिवार के सभी सदस्य सामने जाकर सवालों का जवाब देते हैं। ‘

बता दें कि नीतीश ने जिस दिन बिहार में महागठबंधन से निकलने की पैंतरेबाजी शुरू की, उस दिन सबसे पहले रोहिणी ने ही ट्वीट करके नीतीश कुमार के इरादे और धोखा देने पर टिप्पणी की थी। लेकिन आरजेडी को लगता था कि नीतीश मान जाएंगे तो उसने रोहिणी से उनके वो ट्वीट डिलीट करा दिए। लेकिन रोहिणी सोमवार को ज्यादा ही भावुक नजर आ रही हैं।

यह मामला बहुत पुराना है। यह मामला 2004 और 2009 के बीच रेल मंत्री के रूप में लालू यादव के कार्यकाल के दौरान कथित अनियमितताओं से संबंधित है। यह आरोप लगाया गया है कि लालू परिवार ने नौकरी देने के नाम पर आवेदकों से औने-पौने दाम पर जमीन ट्रांसफर करवा दी थी।

सोमवार सुबह ईडी दफ्तर के बाहर लालू की बेटी डॉ मीसा भारती ने कहा, “जो कोई भी भाजपा के साथ नहीं है और उनके पक्ष में जाने के लिए तैयार नहीं है, उसे यह ग्रीटिंग कार्ड मिलता है।” उन्होंने कहा कि उनके परिवार के सदस्यों ने हमेशा जांच एजेंसियों के हर सवाल का जवाब दिया है।

popular post

बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों ‌में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे 

बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों ‌में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे  बिहार चुनाव के शुरुआती

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *