लालू प्रसाद यादव के ED के सामने पेश होने पर रोहिणी का ट्वीट, शेर अकेला है कमजोर नहीं

लालू प्रसाद यादव के ED के सामने पेश होने पर रोहिणी का ट्वीट, शेर अकेला है कमजोर नहीं

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के संरक्षक लालू प्रसाद यादव नौकरी के बदले जमीन मामले में पूछताछ के लिए सोमवार सुबह पटना में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) दफ्तर पहुंचे। 75 वर्षीय नेता के साथ उनकी बेटी मीसा भारती भी थीं। इस मामले में लालू यादव, उनकी पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और बेटी मीसा आरोपियों में शामिल हैं। सीबीआई मामले में रिश्वतखोरी के आरोपों की जांच कर रही है, और ईडी मनी लॉन्ड्रिंग ट्रेल की जांच कर रही है।

लालू प्रसाद यादव के ED के सामने पेश होने को लेकर जमकर राजनीति हो रही है। RJD के कार्यकर्ता ED कार्यालय के सामने पहुंचकर नारेबाजी करने लगे। वहीं लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य कुछ ज्यादा ही भावुक हैं। उन्होंने लिखा है- मेरे पापा को आज (सोमवार) कुछ हुआ तो इसका ज़िम्मेदार गिरगिट के साथ साथ cbi Ed और इनके मालिक होंगे।

रोहिणी ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं। एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, “सब को पता है पापा की हालत ,बिना सहारे चल नहीं सकते फिर भी बिना सहायक के गेट के अंदर घुसा लिया..निवेदन करने के बाद भी नहीं जाने दिया मीसा दी या उनके एक सहायक को। अगर मेरे पापा को खरोच आई तो मेरे से बुरा कोई नहीं होगा mark my words ”

वहीं लालू यादव के साथ ED ऑफिस पहुंची मीसा भारती ने कहा कि ‘इसमें कोई नई बात नहीं है…देश में जो भी विपक्ष में है और भाजपा साथ नहीं आ रहा, उन्हें समन भेज दिया जाता है। जब भी हमें बुलाया जाता है, परिवार के सभी सदस्य सामने जाकर सवालों का जवाब देते हैं। ‘

बता दें कि नीतीश ने जिस दिन बिहार में महागठबंधन से निकलने की पैंतरेबाजी शुरू की, उस दिन सबसे पहले रोहिणी ने ही ट्वीट करके नीतीश कुमार के इरादे और धोखा देने पर टिप्पणी की थी। लेकिन आरजेडी को लगता था कि नीतीश मान जाएंगे तो उसने रोहिणी से उनके वो ट्वीट डिलीट करा दिए। लेकिन रोहिणी सोमवार को ज्यादा ही भावुक नजर आ रही हैं।

यह मामला बहुत पुराना है। यह मामला 2004 और 2009 के बीच रेल मंत्री के रूप में लालू यादव के कार्यकाल के दौरान कथित अनियमितताओं से संबंधित है। यह आरोप लगाया गया है कि लालू परिवार ने नौकरी देने के नाम पर आवेदकों से औने-पौने दाम पर जमीन ट्रांसफर करवा दी थी।

सोमवार सुबह ईडी दफ्तर के बाहर लालू की बेटी डॉ मीसा भारती ने कहा, “जो कोई भी भाजपा के साथ नहीं है और उनके पक्ष में जाने के लिए तैयार नहीं है, उसे यह ग्रीटिंग कार्ड मिलता है।” उन्होंने कहा कि उनके परिवार के सदस्यों ने हमेशा जांच एजेंसियों के हर सवाल का जवाब दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles