सड़क दुर्घटना के शिकार क्रिकेटर सरफराज खान के भाई मुशीर खान, ईरानी कप से बाहर

सड़क दुर्घटना के शिकार क्रिकेटर सरफराज खान के भाई मुशीर खान, ईरानी कप से बाहर

मुंबई के युवा बल्लेबाज मुशीर खान रोड एक्सीडेंट में घायल हो गए हैं। मुशीर खान अपने पिता नौशाद के साथ कानपुर से लखनऊ जा रहे थे, तभी वो एक दुर्घटना का शिकार हो गए। इस एक्सीडेंट में उनके गले में फ्रैक्चर आया है। क्रिकेटर मुशीर को इस दुर्घटना में काफी चोटें आई है। इसी वजह से उनका ईरानी कप खेल पाने का मुश्किल नजर आ रहा है। अगर ईरानी कप से मुशीर खान बाहर होते है तो ये मुंबई के लिए बड़ा झटका होगा। हाल ही में मुशीर खान ने दिलीप ट्रॉफी में अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा था।

मुशीर को पूरी तरह से ठीक होने में 6 सप्ताह से 3 महीने का समय लग सकता है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि मुशीर ईरानी कप में नहीं खेलेंगे। ईरानी कप की शुरुआत अगले महीने 1 अक्टूबर से लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके अलावा मुशीर रणजी ट्रॉफी के कुछ शुरुआती मैचों से भी बाहर हो सकते हैं।

मुशीर खान का एक्सीडेंट कैसे हुआ इसकी जानकारी फिलहाल नहीं है। इस एक्सीडेंट के बाद से यह माना जा रहा है कि मुशीर लंबे समय तक मैदान पर नहीं लौट पाएंगे। टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपने सूत्रों के हवाले से बताया कि मुशीर खान ईरानी कप के लिए टीम के साथ लखनऊ नहीं जा रहे थे। वह शायद अपने गृहनगर आजमगढ़ जा रहे थे। तभी उनका ऐक्सिडेंट हुआ।

मुशीर खान ने हाल ही में दलीप ट्रॉफी में 181 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। इंडिया बी की तरफ से उन्होंने ये पारी भारत ए के खिलाफ खेली। मुशीर ने इस पारी के दौरान 16 चौके और 5 छक्के लगाए थे। मुशीर खान के कार दुर्घटना का कारण पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है। वही सूत्रों का कहना है कि कार सड़क पर 4-5 बार पलटी, जिसके चलते मुशीर को कई गंभीर चोटें आईं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles