जाति जनगणना की मांग दोहराते हुए, राहुल ने भाजपा-आरएसएस पर लगाया आरोप
राहुल गाँधी अपनी छह दिनों की यात्रा पर अमेरिका पहुँच चुके हैं, जहां भारतीय प्रवासियों ने उनका ज़ोरदार स्वागत किया। वह एक साधारण पासपोर्ट पर यात्रा कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने सांसद के रूप में अपनी अयोग्यता के बाद अपने राजनयिक पासपोर्ट को सरेंडर कर दिया है।
साधारण पासपोर्ट होने के कारण उन्हें सामान्य प्रक्रियाओं से गुज़रना पड़ा, और एयरपोर्ट से बाहर आने में उन्हें डेढ़ घंटे लग गए। अमेरिका पहुँचते ही राहुल गाँधी ने जाति जनगणना की मांग दोहराते हुए भाजपा और आरएसएस पर संविधान पर हमला करने का आरोप लगाया है।
अमेरिका की छह दिवसीय यात्रा पर आए राहुल गांधी ने यहां प्रवासी भारतीयों से बातचीत करते हुए कहा, भारत ने कभी किसी विचार को खारिज नहीं किया है। हर कोई जो भारत आया है, भारत ने खुले दिल से उसका और उसके विचारों का स्वागत किया है।
उन्होंने कहा यही वह भारत है जिसे हम पसंद करते हैं, जो विनम्र है, जो सम्मान देता है, जो सुनता है और जो स्नेही है। उन्होंने अमेरिका में रह रहे भारतीयों को भारतीय संस्कृति का दूत बताया और कहा कि यही कारण है कि आप सभी यहां हैं। भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, अगर आप नफरत, गुस्से और अहंकार में विश्वास करते तो आप यहां नहीं बैठे होते, बल्कि भाजपा की बैठक में होते और मैं, मन की बात कर रहा होता।
महिला सशक्तिकरण और संसद में महिला आरक्षण विधेयक के पारित होने में देरी के सवाल पर कांग्रेस नेता ने कहा, हम
इसके लिए प्रतिबद्ध हैं और पिछली सरकार में हमने इसे पारित करने की कोशिश की थी लेकिन हमारे कुछ सहयोगी इससे खुश नहीं थे, और उन्होंने उस विधेयक को पारित नहीं होने दिया।
उन्होंने कहा, इसलिए मुझे विश्वास है कि अगर हम सत्ता में आए तो हम उस विधेयक को पारित कर देंगे। हम महिलाओं को सशक्त बनाने और राजनीति में उनकी भागीदारी में विश्वास करते हैं। उन्हें शासन, व्यापार और राजनीति में शामिल करना ही उन्हें सशक्त बनाने का तरीका है।