राहुल गाँधी की “भारत जोड़ो यात्रा” जारी
नई दिल्ली: ‘भारत जोड़ो यात्रा‘ के दौरान राहुल गांधी ने हर वर्ग के आम लोगों से मुलाकातों का जो सिलसिला शुरू किया था, वह लगातार जारी है और अब वह दिल्ली की आजादपुर मंडी पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने सब्जी ,फल, विक्रेताओं और व्यापारियों से मुलाकात और बातचीत कर उनसे उनकी समस्याएं सुनीं। राहुल गांधी ने वहां सब्जियों के दाम भी मालूम किए।
राहुल गांधी जब बाजार पहुंचे तो वहां लोगों की भीड़ लग गई। समाचार एजेंसी पीटीआई ने राहुल गांधी के दौरे का एक वीडियो पोस्ट किया है। वहीं, कांग्रेस ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, ‘जननायक राहुल गांधी जी ने आज दिल्ली की आजादपुर मंडी में सब्जी और फल विक्रेताओं से मुलाकात की। राहुल जी ने उनकी समस्याओं को जाना और समझा। भारत जोड़ो यात्रा जारी है।
राहुल गांधी ने आजादपुर मंडी का दौरा ऐसे समय किया है जब बारिश और बाढ़ के कारण सब्जियों की कीमतें आसमान छू रही हैं। टमाटर के दाम इतने ऊंचे हैं कि यह आम आदमी की पहुंच से लगभग बाहर हो गया है। सब्जियों की इस कमरतोड़ कीमत को लेकर कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार पर हमलावर हो गई है।
हाल ही में एक सब्जी विक्रेता का वीडियो वायरल हुआ था, जिसे राहुल गांधी ने भी अपने हैंडल से ट्वीट किया था। इस वीडियो में सब्जी विक्रेता रामेश्वर टमाटर की कीमतों से भावुक हो जाते हैं और खाली दुकान लेकर खड़े हो जाते हैं। जब रिपोर्टर उनसे पूछती है कि आप टमाटर लेने आये थे? जवाब में रामेश्वर कहते हैं हां, लेकिन कीमत सुनकर खरीदने की हिम्मत नहीं होती।
राहुल गांधी ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा था, ”देश को दो हिस्सों में बांटा जा रहा है, एक तरफ ताकतवर लोग हैं जिन्हें सरकार का समर्थन प्राप्त है और दूसरी तरफ आम भारतीय हैं जिनकी पहुंच से सब्जियों जैसी बुनियादी चीज़ भी ख़त्म हो गई है। हमें अमीर और गरीब के बीच की खा को भरना है और इनके आंसुओं को पोंछना है।
देश को दो वर्गों में बांटा जा रहा है!
एक तरफ सत्ता संरक्षित ताकतवर लोग हैं जिनके इशारों पर देश की नीतियां बन रही हैं।
और दूसरी तरफ है आम हिंदुस्तानी, जिसकी पहुंच से सब्ज़ी जैसी बुनियादी चीज़ भी दूर होती जा रही है।
हमें अमीर-गरीब के बीच बढ़ती इस खाई को भर, इन आंसुओं को पोंछना… pic.twitter.com/zvJb0lZyyi
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 28, 2023
इससे पहले राहुल गांधी ने हरियाणा के एक गांव में खेत में पहुंच कर मजदूरों से मिलकर सबको चौंका दिया था। वहां राहुल गांधी ने खेतों में काम कर रहे मजदूरों से बात की, धान के पौधे तोड़े और उनके साथ खाना खाया। फिर उन्हें दिल्ली बुलाकर उनका सम्मान भी किया।


popular post
लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना
लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा