राहुल गाँधी ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, कहा ‘मुझे भी गिरफ्तार करो

राहुल गाँधी ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, कहा ‘मुझे भी गिरफ्तार करो’, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और पी चिदंबरम सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने रविवार को उन लोगों की गिरफ्तारी को लेकर केंद्र पर निशाना साधा, जिन्होंने कोविड -19 संकट से निपटने के लिए सरकार की आलोचना वाले पोस्टर लगाए थे।

बता दें पिछले दिनों कुछ युवाओं ने पोस्टर लगाए थे जिनपर लिखा था ” मोदी जी हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दी ” इन पोस्टर लगाने वालों पर कार्यवाई करते हुए पुलिस ने 15 युवाओं को गिरफ्तार किया है

इन युवाओं की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने ट्वीट किया, “मुझे भी गिरफ्तार कर लें।”

ग़ौर तलब है कि गिरफ्तारी के विरोध में आवाज उठाने के लिए कांग्रेस नेताओं ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने प्रदर्शन चित्रों को भी बदल दिया है राहुल गाँधी के अलावा कुछ और लोगों ने युवाओ की गिरफ्तारियों की आलोचना की है,

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि कथित पोस्टर लगाने के मामले में अब तक लगभग 25 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।

वरिष्ठ कांग्रेसी पी चिदंबरम ने भी माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर लिखा “पोस्टर में पीएम से एक साधारण सवाल पूछा गया था कि ” मोदी जी आपने हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेजी?” इससे पहले कि पीएम जवाब देते, दिल्ली पुलिस ने उन पोस्टर लगाने वालों को गिरफ्तार करके जवाब दे दिया। उन्होंने आगे कहा, आपको बोलने की आज़ादी है लेकिन समय तक जब तक आप प्रधान मंत्री से कोई सवाल न पूछें

बता दें कि दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि कथित पोस्टर लगाने के मामले में अब तक लगभग 25 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles