जनता,पीएम मोदी की और मेरी ताकत है: मुख्यमंत्री योगी

जनता,पीएम मोदी की और मेरी ताकत है: मुख्यमंत्री योगी

कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी ताकत प्रदेश की जनता है, जिनकी प्रेरणा से उन्हें जनहित के कार्यों को पूरा करने की ताकत मिलती है।

हाटा कुशी नगर में सिंचाई विभाग के पास भाजपा प्रत्याशी विजय कुमार दुबे के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘सपा, बसपा और कांग्रेस राम मंदिर की राह में रोड़े अटकाते थे लेकिन जैसे ही जनता का आशीर्वाद कमल को मिला, केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में मुझे मौका मिला तो एक झटके में सारी बाधाएं दूर हो गईं और अयोध्या में राम मंदिर बन गया। अब हम आने वाली पीढ़ी से कह सकेंगे कि हमने राम मंदिर का निर्माण अपनी आंखों से देखा है।

उन्होंने कहा कि एक बार मोदी सरकार, अबकी बार 400 पार का नारा सपा को परेशान कर रहा है क्योंकि वह कभी भी 400 सीटों पर चुनाव नहीं लड़ सकती। सपा सिर्फ 60 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इसमें सैफई परिवार पांच सीटों से लड़ रहा है। गर्मी में लोगों की भीड़ को देखते हुए योगी ने कहा कि वह एक घंटा और कुशीनगर में रुकना चाहते थे, लेकिन आज पांच कार्यक्रम करने हैं। इतनी भीषण गर्मी में आपका उत्साह हमें आनंद देता है। आज पुरा पडरौना और कुशीनगर हाटा में उमड़ पड़ा है। भीड़ के कारण पंडाल छोटा पड़ गया है। एक त्यौहार जैसा लग रहा है। दुनिया देख रही है कि, ये लोकतंत्र का पर्व है। लोकतंत्र कैसा होता है? हाटा में इसका नजारा देखने को मिल रहा है।

योगी ने कहा, ‘पडरौना में डोल मेला लगता था। जब भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी आती थी तो सपा सरकार उसे रोक देती थी। यदि कोई कार्यकर्ता डोल मेला निकालने की कोशिश करता तो पूरा पडरौना बंद करा दिया जाता था। हम लोगों को लड़ना पड़ा। हर बार हाटा में दंगा हुआ लेकिन सात साल में पूरे यूपी में कोई दंगा नहीं हुआ। आज गवकुशी, बेटी,उद्यमी की सुरक्षा में कोई सेंध नहीं लगाता। जो कोई भी ऐसा करने की सोचेगा उसे ख़ामियाज़ा भुगतना पड़ेगा। बेट्टी, व्यावसायिक की सुरक्षा की कीमत नरक है, जेल नहीं।

उन्होंने कहा कि एक तरफ बीजेपी विकास के लिए समर्पित है तो दूसरी तरफ कांग्रेस-सपा गठबंधन बांटो और राज करो की नीति पर काम कर रही है। पहले देश, फिर भाषा और अब जाति के नाम पर बांटने की कोशिश कर रहे हैं। ये लोग पिछड़ों, अनुसूचित जातियों और जनजातियों के आरक्षण को मुसलमानों में बांट देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles