भाजपा प्रत्याशी को पुलिस अधिकारी ने दी नतीजों से पहले ही जीत की बधाई

भाजपा प्रत्याशी को पुलिस अधिकारी ने दी नतीजों से पहले ही जीत की बधाई

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों एवं मतगणना को लेकर हाल ही में किसान नेता राकेश टिकैत ने चेतावनी देते हुए कहा था कि मतगणना में धांधली की जा सकती है।

उत्तर प्रदेश के बलिया से भाजपा प्रत्याशी को सरकारी अधिकारी द्वारा नतीजों से पहले ही जीत की बधाई देने का मामला सामने आने के बाद बवाल मचा हुआ है। घटनाक्रम कुछ यूं है कि थाना प्रभारी ने चुनाव परिणाम आने से पहले ही भाजपा प्रत्याशी दयाशंकर सिंह को कैबिनेट मंत्री बनने की अग्रिम बधाई दे डाली।

सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस को एक्शन में आना पड़ा है। कहा जा रहा है कि एसएचओ के खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी की जा रही है और उसके खिलाफ जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं।

बता दें कि लखनऊ के सरोजनी नगर से विधायक स्वाती सिंह का इस बार टिकट काट दिया गया है हालांकि योगी सरकार में वह कैबिनेट मंत्री रही हैं। बीजेपी ने उनके पति एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष दयाशंकर को बलिया से अपना उम्मीदवार घोषित किया है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह को बलिया में थाना प्रभारी ने कैबिनेट मंत्री बनने पर अग्रिम शुभकामनाएं दी थी जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। इस मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक विजय त्रिपाठी ने कहा कि दोबहर थाना प्रभारी के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने बलिया सदर सीट से भाजपा प्रत्याशी दयाशंकर सिंह को जीत की बधाई दी थी। जिले के दोबहर थाना प्रभारी राजकुमार सिंह का सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

अपर पुलिस अधीक्षक के अनुसार उपाधीक्षक को इस मामले की जांच के आदेश देते हुए जल्द ही रिपोर्ट देने को कहा गया है। रिपोर्ट के अनुसार थाना प्रभारी पर कार्यवाही की जाएगी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं वीडियो में थाना प्रभारी को कहते सुना जा सकता है कि सर मैं आपका एसएचओ हूं। मैं आपको कैबिनेट मंत्री की शुभकामनाएं देते हुए आपको एस्कॉर्ट करने जा रहा हूं। वहीं भाजपा प्रत्याशी भी मुस्कुराते हुए थानेदार की बधाई स्वीकार करते हैं और फिर काफिला आगे बढ़ जाता है। थाना अध्यक्ष का कहना है कि उनके वीडियो को गलत तरीके से पेश किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles