पीएम मोदी कहीं पैंगोग पर बन रहे पुल का उद्घाटन करने न पहुंच जाए
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने चीन की ओर LAC के नजदीक लद्दाख में पैंगोंग त्सो झील पर पुल बनाने की रिपोर्टों को लेकर लगातार दूसरी बार पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है.
बता दें कि इससे पहले भी राहुल गांधी ने इस मामले में पीएम की चुप्पी पर सवाल उठाया था. इस बार भी राहुल गांधी ने झील पर कथित चीनी पुल का एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि ये स्थान एलएसी के बीच नजदीक है.
राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘हमारे देश में चीन एक कूटनीतिक पुल का निर्माण कर रहा है. प्रधानमंत्री की चुप्पी से PLA (पीपुल्स लिबरेशन आर्मी) के हौसले बढ़ते जा रहे हैं.अब तो ये डर है कहीं PM इस पुल का भी उद्घाटन करने न पहुंच जाएं.’
हमारे देश में चीन एक कूटनीतिक पुल का निर्माण कर रहा है।
PM की चुप्पी से PLA के हौसले बढ़ते जा रहे हैं।अब तो ये डर है कहीं PM इस पुल का भी उद्घाटन करने ना पहुँच जायें। pic.twitter.com/OMcCC3wxXD
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 19, 2022
गौरतलब है कि रिपोर्टों के अनुसार चीन पैंगोंग झील पर एक पुल बना रहा है, जिसकी लंबाई अब 400 मीटर से ज्यादा हो गई है. बताया जा रहा है कि इस पुल का निर्माण पूरा होने पर चीन को उस क्षेत्र में अहम सैन्य बढ़त हासिल हो जाएगी, जो पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच एक महत्वपूर्ण बिंदु रहा है.
बता दें कि चीन से निर्माण हो रहा पुल 8 मीटर चौड़ा है. ये पुल पैंगोंग के उत्तरी तट पर चीनी सेना के फील्ड बेस के ठीक दक्षिण में स्थित है, जहां साल 2020 में भारत और चीन के बीच गतिरोध के दौरान चीनी सेना के अस्पताल और सैनिकों की रहने की व्यवस्था की गई थी.
पैंगोंग के उस पार पुल निर्माण की खबर इस महीने की शुरुआत में सबसे पहले द प्रिंट ने रिपोर्ट की थी. जिसमे पहली बार हाई रिज़ॉल्यूशन सैटेलाइट इमेज में दिखाया गया था इस पुल के निर्माण के बाद चीन को अपने सैनिकों को रुतोग में अपने बेस तक पहुंचने के लिए पैंगोंग झील के आसपास लगभग 200 किलोमीटर ड्राइव करने की आवश्यकता नहीं होगी. ये सफर अब करीब 150 किमी कम हो जाएगा.