ओसीआई कार्ड धारक विदेशी भारतीयों को नए पासपोर्ट के साथ पुराने पासपोर्ट ले जाने की ज़रूरत नहीं

ओसीआई (OCI) कार्ड धारक विदेशी भारतीयों को अब भारत की यात्रा पर नए पासपोर्ट (Passport) के साथ पुराने पासपोर्ट ले जाने की आवश्यकता नहीं है, बता दें कि अभी तक ऐसे लोगों को नए पासपोर्ट के साथ पुराने पासपोर्ट को भी भारत यात्रा के समय अपने पास रखना पड़ता था।

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार भारतीय दूतावास ने केंद्र द्वारा इस संबंध में जारी एक अधिसूचना का हवाला देते हुए सोमवार को अपनी वेबसाइट पर कहा, “ओसीआई कार्ड के साथ पुराने और नए पासपोर्ट ले जाने की आवश्यकता नहीं है, हालांकि, नए (वर्तमान) पासपोर्ट को ले जाना अनिवार्य है।

ग़ौरतलब है कि भारत सरकार ने भी 31 दिसंबर 2021 तक के समय को और विस्तार देने का फैसला किया है, ताकि 20 वर्ष से कम आयु और 50 वर्ष से अधिक आयु वालों के लिए ओसीआई कार्ड जारी किए जा सकें।

बता दें कि वर्तमान ओसीआई जो 2005 से लागू है, ये 20 वर्ष से आयु तक और 50 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद प्राप्त किया जाता है।

भारत सरकार ने कोरोनावायरस महामारी के कारण पिछले साल से दूसरे प्रावधानों में ढील दी है। और समय को भी अब तक कई बार बढ़ाया जा चुका है। हालाँकि यह पहली बार है कि विदेशी भारतीयों के लिए OCI कार्ड के साथ पुराने पासपोर्ट को नए पासपोर्ट के साथ ले जाने के लिए दिशानिर्देशों में ढील दी गई है।

बता दें कि नए पासपोर्ट के साथ पुराने पासपोर्ट के ले जाने वाले क़ानून से भारतीय प्रवासियों को काफी असुविधा होती थी क्योंकि आम तौर पर पुराने पासपोर्ट को नया पासपोर्ट लागु हो जाने के बाद लो लोगों उसको छोड़ देते थे । लेकिन पुराने क़ानून में था कि विदेशी भारतीय पुराने पासपोर्ट के साथ-साथ नए पासपोर्ट और ओसीआई कार्ड को अपने साथ भारत ले जाएं ।

ग़ौरतलब है कि ओसीआई कार्ड धारक विदेशी भारतीयों को वोट देने की सुविधा नहीं है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles