न्यूज क्लिक पर पड़े छापों पर सफाई देने की कोई जरूरत नहीं: अनुराग ठाकुर

न्यूज क्लिक पर पड़े छापों पर सफाई देने की कोई जरूरत नहीं: अनुराग ठाकुर

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने न्यूज क्लिक पर मारे गए छापे पर बयान देते हुए कहा कि, अगर किसी ने गलत किया है तो उसकी जांच होनी चाहिए। एजेंसियां स्वतंत्र हैं और वह अपनी कार्रवाई कानूनी दायरे में ही काम करती हैं। अगर गलत तरीके से पैसा आया है तो कार्रवाई होगी।

उन्होंने कहा कि यह कहीं नहीं लिखा है कि अगर आपके पास गलत तरह से पैसा आया होगा, आपत्तिजनक कार्य हुआ होगा तो उस पर जांच एजेंसी कार्य नहीं कर सकती। जांच एजेंसियां स्वतंत्र हैं और वे अपनी कार्रवाई नियमों को देखकर करती हैं। वहीं न्यूज क्लिक को लेकर दिल्ली पुलिस ने कहा कि कुछ पत्रकारों को लोधी रोड स्थित विशेष प्रकोष्ठ कार्यालय लाया गया है, लेकिन अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

दिल्ली उच्च न्यायालय ने अगस्त में ‘न्यूजक्लिक’ के संस्थापक और प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ से पुलिस की उस याचिका पर उनका रुख पूछा था, जिसमें कथित रूप से गैरकानूनी विदेशी धन मिलने के मामले में उन्हें गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण देने के पहले के आदेश को रद्द करने की अपील की गई थी।

इस वेबसाइट पर पहले भी आरोप लगाए गए थे लेकिन उन आरोपों की सत्यता का किसी को पता नहीं चला। इस वेबसाइट पर आरोप है कि वह भारत में चीन समर्थक प्रचार के लिए अमेरिकी करोड़पति नेविले रॉय सिंघम से कथित तौर पर धन प्राप्त करती है, लेकिन यह आरोप अभी तक सिद्ध नहीं हो सका है।

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री ने कहा,’मुझे इन छापों पर सफाई देने की कोई जरूरत नहीं है। अगर किसी ने गलत किया है तो उस पर जांच एजेंसियां काम करती हैं। जांच एजेंसियां स्वतंत्र हैं और वे अपनी कार्रवाई नियमों को देखकर करती हैं।

जनगणना और महिला आरक्षण पर अनुराग ठाकुर ने कहा, देश में 2021 में जनगणना होनी थी लेकिन कोविड की वजह से ऐसा करना मुमकिन नहीं हो सका। हाल ही में केंद्र सरकार ने जो नारी शक्ति वंदन बिल पास किया है उसके लिए परिसीमन और जनगणना यह दो काम होने हैं। इसलिए जैसे ही आगामी लोकसभा चुनाव खत्म होंगे वैसे ही जनगणना की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की तरह किसी के भी पास भी दूरदृष्टी नहीं है वहीं मोदी जी ने यह बिल पास करके सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के नारे को हकीकत में तब्दील कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles