नवनीत ने उड़ाई अदालत की शर्त की धज्जियाँ, जाँच करेगी ठाकरे सरकार
हनुमान चालीसा विवाद की आड़ में महाराष्ट्र की सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने वाली अमरावती की निर्दलीय सांसद नवनीत राणा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं । कहा जा रहा है कि नवनीत राणा ने अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए अदालत की शर्तों का उल्लंघन किया है ।
मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए नवनीत राणा ने एक बार फिर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को चुनौती दी है। वहीँ नवनीत राणा की मीडिया से बात के बाद सरकारी वकील प्रदीप घरात ने कहा है कि नवनीत राणा द्वारा दिए गए बयानों की जांच की जाएगी। अगर जमानत देते समय मुंबई सत्र न्यायालय द्वारा लगाई गई शर्तों और नियमों की अनदेखी की गई होगी तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
सरकारी वकील ने कहा कि वह नवनीत राणा के बयान की जांच के बाद इस संबंध में अदालत में शिकायत भी दर्ज कराएंगे। अगर जरूरी हुआ तो अदालत से मांग की जाएगी कि राणा दंपत्ति की जमानत को रद्द किया जाए। बता दें कि मुंबई सेशन कोर्ट ने राणा दंपत्ति को जमानत देते हुए शर्त लगाई थी कि वह मीडिया से कोई बातचीत नहीं करेंगे।
बता दें कि इससे पहले नवनीत राणा के विधायक पति रवि राणा ने कहा था कि वह जल्द ही नई दिल्ली जाकर गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। हम उन्हें अपने ऊपर हुए अत्याचार की पूरी जानकारी देंगे, साथ ही मांग करेंगे कि संजय राउत और अनिल परब के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ तीखे प्रहार करते हुए रवि राणा ने कहा था कि उद्धव ठाकरे को बहुत घमंड है। वह अहंकारी आदमी है। अहंकार तो रावण का भी नहीं टिका था फिर यह ठाकरे क्या चीज है। जल्द ही उसकी लंका जलकर राख हो जाएगी।
रवि के बाद मीडिया कर्मियों से बात कर रही नवनीत राणा ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को चुनौती देते हुए कहा है कि अगर उनमें हिम्मत है तो वह चुनाव लड़े और जीते कर दिखाएं। नवनीत ने ठाकरे को निशाने पर लेते हुए कहा कि वह जिस सीट से भी चुनाव लड़ना चाहे मैं उनके सामने चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं। ठाकरे के सामने एक महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ेगी और तब हम यह देखेंगे कि जनता किसके साथ है। ठाकरे अपने पूर्वजों के बलबूते पर मुख्यमंत्री की कुर्सी पर विराजमान हैं।


popular post
लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना
लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा