नरेंद्र गिरि के सुसाइड नोट मामला गरमाया, कुछ शिष्य शक के दायरे में
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि की मौत की खबर आने के बाद महंत नरेंद्र गिरि और उनके शिष्य आनंद गिरि के बीच हुए विवाद का मामला भी गर्मा गया है
पुलिस के अनुसार महंत नरेंद्र गिरि के पास से 6-7 पन्नों का सुसाइड नोट बरामद हुआ है. पुलिस का कहना है कि इस सुसाइड नोट में नरेंद्र गिरि के शिष्य आनंद गिरि के बारे में जिक्र है, जिसमें लिखा है ‘मैं सम्मान से जिया, अपमान से नहीं जी पाऊंगा इसलिए आत्महत्या कर रहा हूं’
ग़ौर तलब है कि महंत नरेंद्र गिरि ने जिस कमरे में सुसाइड किया वो कमरा अंदर से बंद था. लोगों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर जब अंदर का दृश्य देखा तो हर कोई सन्न रह गए. नरेंद्र गिरि का शव फंदे से झूल रहा था.आनन-फानन में पुलिस को मामले की जानकारी दी गयी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से पूछताछ शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस ने जानकारी दी कि नरेंद्र गिरि के पास से 6-7 पन्नों का एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है.
बता दें कि सुसाइड नोट मिलना कई सवाल खड़े करता है. वहीं नरेंद्र गिरि के शिष्यों का ये भी कहना है कि वो आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकते.
उनके शिष्यों का ये भी मानना है कि जो शख्स हमेशा दूसरों का हौसला अफजाई करता रहा, वो खुद कैसे आत्महत्या कर सकता है. वहीं शिष्य ये भी सवाल उठा रहे हैं कि उम्र के इस पड़ाव पर नरेंद्र गिरि ऐसा कदम नहीं उठा सकते. शिष्यों ने उनकी मौत की सीबीआई जांच की भी मांग की है.
सुसाइड नोट में कई और शिष्यों के भी नाम होने की बात कही जा रही है. कुछ शिष्यों का ख्याल रखे जाने की भी बात कही गयी है. पुलिस फिलहाल सुसाइड नोट की जांच कर रही है. अभी सुसाइड नोट की लेखनी की भी जांच होगी कि यह लिखावट नरेंद्र गिरि की ही है या फिर किसी और की.
ग़ौर तलब है कि जब तक पुलिस की जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक साफ तौर पर कुछ भी कहना मुश्किल है.नरेंद्र गिरि के शव का मंगलवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा. इन सबके बीच उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा है कि नरेंद्र गिरि के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. बाबा रामदेव ने भी कहा है कि नरेंद्र गिरि के मौत की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.


popular post
इज़रायल की “पीली रेखा योजना” ग़ाज़ा को विभाजित करने की साज़िश
इज़रायल की “पीली रेखा योजना” ग़ाज़ा को विभाजित करने की साज़िश इज़रायल में हाल ही
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा