नरेंद्र गिरि के सुसाइड नोट से गरमाया मामला, कुछ शिष्य शक के दायरे में

नरेंद्र गिरि के सुसाइड नोट मामला गरमाया, कुछ शिष्य शक के दायरे में

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि की मौत की खबर आने के बाद महंत नरेंद्र गिरि और उनके शिष्य आनंद गिरि के बीच हुए विवाद का मामला भी गर्मा गया है

पुलिस के अनुसार महंत नरेंद्र गिरि के पास से 6-7 पन्नों का सुसाइड नोट बरामद हुआ है. पुलिस का कहना है कि इस सुसाइड नोट में नरेंद्र गिरि के शिष्य आनंद गिरि के बारे में जिक्र है, जिसमें लिखा है ‘मैं सम्मान से जिया, अपमान से नहीं जी पाऊंगा इसलिए आत्महत्या कर रहा हूं’

ग़ौर तलब है कि महंत नरेंद्र गिरि ने जिस कमरे में सुसाइड किया वो कमरा अंदर से बंद था. लोगों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर जब अंदर का दृश्य देखा तो हर कोई सन्न रह गए. नरेंद्र गिरि का शव फंदे से झूल रहा था.आनन-फानन में पुलिस को मामले की जानकारी दी गयी.

मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से पूछताछ शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस ने जानकारी दी कि नरेंद्र गिरि के पास से 6-7 पन्नों का एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है.

बता दें कि सुसाइड नोट मिलना कई सवाल खड़े करता है. वहीं नरेंद्र गिरि के शिष्यों का ये भी कहना है कि वो आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकते.

उनके शिष्यों का ये भी मानना है कि जो शख्स हमेशा दूसरों का हौसला अफजाई करता रहा, वो खुद कैसे आत्महत्या कर सकता है. वहीं शिष्य ये भी सवाल उठा रहे हैं कि उम्र के इस पड़ाव पर नरेंद्र गिरि ऐसा कदम नहीं उठा सकते. शिष्यों ने उनकी मौत की सीबीआई जांच की भी मांग की है.

सुसाइड नोट में कई और शिष्यों के भी नाम होने की बात कही जा रही है. कुछ शिष्यों का ख्याल रखे जाने की भी बात कही गयी है. पुलिस फिलहाल सुसाइड नोट की जांच कर रही है. अभी सुसाइड नोट की लेखनी की भी जांच होगी कि यह लिखावट नरेंद्र गिरि की ही है या फिर किसी और की.

ग़ौर तलब है कि जब तक पुलिस की जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक साफ तौर पर कुछ भी कहना मुश्किल है.नरेंद्र गिरि के शव का मंगलवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा. इन सबके बीच उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा है कि नरेंद्र गिरि के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. बाबा रामदेव ने भी कहा है कि नरेंद्र गिरि के मौत की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles