भाजपा ज्‍वॉइन करने के लिए 2019 में धनराशि ऑफर की गई थी: पूर्व कांग्रेस विधायक

भाजपा ज्‍वॉइन करने के लिए 2019 में धनराशि ऑफर की गई थी: पूर्व कांग्रेस विधायक

 

भारतीय जनता पार्टी के विधायक श्रीमंत बालासाहेब पाटिल ने एक इंटरव्यू देते हुए सनसनीखेज़ खुलासा करते हुए कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस की सरकार गिराने के लिए उन्हें कांग्रेस छोड़ने और भाजपा ज्‍वॉइन करने के लिए बड़ी धनराशि की पेशकश की गई थी.

संवाददाताओं से बात करते हुए पाटिल कहा, ‘मेरे सामने भी बड़ी धनराशि की पेशकश की गई थी लेकिन मैंने इस ऑफर स्‍वीकार नहीं किया मैंने बग़ैर ऑफर के भाजपा को ज्‍वॉइन किया है. मैं जितनी राशि चाहता, मांग सकता था लेकिन मैंने पैसा नहीं मांगा. मैंने उनसे लोगों की सेवा करने के लिए मंत्री पद देने को कहा था. ‘

उन्‍होंने कहा, ‘मुझे नहीं मालूम कि मुझे मौजूदा सरकार में मुझे मंत्री पद क्‍यों नहीं दिया गया लेकिन मेरे भाजपा के ज्वाइन के समय मुझसे वादा किया गया था कि अगले विस्‍तार में मुझे मंत्री पद दिया जाएगा. बालासाहेब पाटिल ने कहा कि मेरी कर्नाटक के मुख्यमंत्री बासवराज बोम्‍मई से बात हुई है.’

गौरतलब है कि बालासाहेब पाटिल कर्नाटक की कागवाड सीट से विधायक हैं. वो काफी समय तक कांग्रेस में रहे लेकिन 2019 में उन्होंने कांग्रेस को छोड़ दिया और भाजपा में शामिल हो गए थे.

बता दें कि कर्नाटक की कागवाड सीट से विधायक पाटिल उन 16 विधायकों में से थे जिन्‍होंने कांग्रेस और जनता दल सेक्‍युलर छोड़कर भाजपा को ज्‍वॉइन किया था. इन 16 विधायकों के अपनी पार्टी छोड़ने के कारण मुख्‍यमंत्री एचडी कुमारस्‍वामी को सत्‍ता गंवानी पड़ी थी.

राज्‍य में पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्‍पा की अगुवाई में सरकार बनने के बाद पाटिल को मंत्री पद दिया गया था. हालांकि येदियुरप्‍पा के इस्‍तीफे और बासवराज बोम्‍मई के सीएम बनने के बाद उन्‍हें (बालासाहेब पाटिल को) मंत्री पद गंवाना पड़ा था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles