गैस, डीजल और पेट्रोल से मोदी सरकार ने कमाए 23 लाख करोड़: राहुल गाँधी

गैस, डीजल और पेट्रोल से मोदी सरकार ने कमाए 23 लाख करोड़: राहुल गाँधी

कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने गैस, डीज़ल और पेट्रोल कि बढ़ती कीमतों को लेकर मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला. राहुल गाँधी ने कहा कि तेल की कीमतें बढ़ने से आम लोगों को सीधी चोट लगती है. जनता की जेब पर असर पड़ता है. ट्रांसपोर्ट बढ़ने से महंगाई बढ़ती है.

पार्टी मुख्यालय पर आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, ‘आज मैं महंगाई, पेट्रोल, डीजल और गैस को लेकर देश की जनता से बात करना चाहता हूं.

राहुल गाँधी ने कहा कि जो प्रधान मंत्री और वित्त मंत्री कहती रहती है कि जीडीपी बढ़ रही है तो उसका मतलब है तो उनकी जीडीपी से ये मतलब है गैस, डीजल और पेट्रोल. मतलब गैस, डीज़ल और पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं और इस ईंधन की बढ़ती कीमतों का असर सीधे आम लोगों पड़ता है. जनता की जेब पर असर पड़ता है. ट्रांसपोर्ट बढ़ने से महंगाई बढ़ती है.’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि पेट्रोल और डीजल का अर्थव्यवस्था के हर भाग में कहीं न कहीं इनपुट होता है. जब पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ते हैं तो एक डायरेक्ट चोट लगती है और एक इनडायरेक्ट चोट लगती है.

राहुल गांधी ने इस प्रेस कांफ्रेंस में मोदी सरकार से सवाल करते हुए पूछा कि एनडीए सरकार ने गैस, डीजल और पेट्रोल यानी GDP से जो 23 लाख करोड़ रुपये कमाए. वो पैसे कहां गई.

राहुल गाँधी ने कहा कि हमने पिछले 7 साल से हमने एक नया आर्थिक पैराडाइन देखा है. अजीब बात है कि डिमोटाइजेशन और मोनेटाइजेशन दोनों एक साथ हो रहा है.

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के चार-पांच मित्रों का मोनेटाइजेशन हो रहा है. और डीमोनेटाइजेशन किसानों, मज़दूरों, छोटे दुकानदार, एमएसएमई, सैलरीड क्लास, सरकारी कर्मचारियों और ईमानदार उद्योगपतियों का हो रहा है.

.कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि 2014 में जब यूपीए ने ऑफिस छोड़ा था तो सिलेंडर का दाम 410 रुपये था और आज सिलेंडर का दाम 885 रुपये हो गया है. सिलेंडर के दाम में 116% की बढ़ोतरी हुई है. पेट्रोल की कीमत में 2014 से 42% और डीजल की कीमत में 55% की बढ़ोतरी हुई है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles