उत्तर प्रदेश में रात 9 बजे से शुरू हो जाएगा कोविड कर्फ़्यू

उत्तर प्रदेश में रात 9 बजे से शुरू हो जाएगा कोविड कर्फ़्यू

Covid-19 की तीसरी लहर भारत में दस्तक दे चुकी है, केरल और महाराष्ट्र में लगातर नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं, उसके अलावा और भी कई राज्यों में कोविड के नए केस मिलने की ख़बर आना शुरू हो चुकी है।

कई राज्यों में अभी भी वीकेंड लॉकडाउन चल रहा है और कई जगहों पर रात्रि कर्फ़्यू, उत्तर प्रदेश में अभी रक्षाबंधन के चलते वीकेंड लॉकडाउन ख़त्म हुआ था और रात्रि कर्फ़्यू 10 से शुरू हो रहा था लेकिन उत्तर प्रदेश में अब रात में 9 बजे से कोरोना कर्फ़्यू लागू होगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को आदेश जारी किया कि पुलिस रात्रि 9 बजे से गश्त करेगी, पुलिस हूटर बजाते हुए 9 बजे तक सभी मार्केट बंद कराएगी, ऐसा कहा गया है कि पड़ोसी राज्यो में बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए फ़ैसला लिया गया है।

आपकी जानकारी के लिए यह बता दें कि उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में 1.73 लाख सैम्पल्स की जांच के बाद 19 नए संक्रमित सामने आए, बीते सोमवार को 21, रविवार को 14 और शनिवार को 26 नए संक्रमितों की संख्या दर्ज हुई थी।

प्रदेश में 74 मरीजों के डिस्चार्ज होने के बाद 256 तक दर्ज हुआ, एक्टिव केस का आंकड़ा बीते सोमवार को 269, रविवार को 265 और शनिवार को 299 तक एक्टिव केस का ग्राफ़ पहुंचा था, वहीं राज्य के 23 ज़िले कोरोना मुक्त घोषित किए गए हैं, 65 ज़िलों में बीते 24 घंटे में एक भी केस नहीं दर्ज हुआ, 10 ज़िलों से सिंगल डिजिट में केस सामने आए।

कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य में मंगलवार से रात 10 बजे के बाद सड़क पर बिना काम घूमने वाले लोगों के ख़िलाफ़ कार्यवाही होगी, मुख्यमंत्री ने कहा कि रात 10 बजे के बाद लोग सड़कों पर न घूमे, बाज़ार और दुकानें समय से बंद हो जाए और प्रशासन अपनी पूरी ज़िम्मेदारी निभाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles