सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: 2001 हत्या मामले में छोटा राजन की ज़मानत रद्द

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: 2001 हत्या मामले में छोटा राजन की ज़मानत रद्द

सुप्रीम कोर्ट ने अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को बड़ा झटका देते हुए उसकी ज़मानत रद्द कर दी है। यह मामला मुंबई के होटल व्यवसायी जया शेट्टी की 2001 में हुई हत्या से जुड़ा है। अदालत ने स्पष्ट कहा कि राजन पहले से ही न्यायिक हिरासत में है और दूसरे मामले में उम्रकैद की सज़ा काट रहा है।

न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति संदीप मेहता की पीठ ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की उस अपील को स्वीकार कर लिया जिसमें मुंबई हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी गई थी। पिछले साल 23 अक्टूबर को हाईकोर्ट ने राजन की उम्रकैद की सज़ा को निलंबित करते हुए उसे ज़मानत दे दी थी। सीबीआई ने इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

पीठ ने सुनवाई के दौरान टिप्पणी की, “राजन 27 साल तक फरार रहा और चार मामलों में दोषी ठहराया जा चुका है। ऐसे व्यक्ति की सजा क्यों निलंबित की जाए?” जब राजन के वकील ने तर्क दिया कि, मामले में कोई ठोस सबूत नहीं है और 71 में से 47 मामलों में सीबीआई को राजन के खिलाफ कुछ नहीं मिला, तो अदालत ने कहा, “आपका नाम ही काफी है।”

राजन के वकील ने यह भी दलील दी कि उसे कई मामलों में बरी किया गया है। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने जवाब दिया कि गवाह सामने न आने की वजह से बरी होना राहत नहीं माना जा सकता। अदालत ने साफ कहा कि हाईकोर्ट का आदेश उचित नहीं था और जमानत रद्द की जाती है।

गौरतलब है कि मध्य मुंबई के गामदेवी इलाके में स्थित गोल्डन क्राउन होटल के मालिक जया शेट्टी की 4 मई 2001 को हत्या कर दी गई थी। जांच में सामने आया कि छोटा राजन गिरोह के सदस्य हेमंत पुजारी ने शेट्टी से वसूली के लिए संपर्क किया था। पैसे न चुका पाने की स्थिति में गिरोह के दो शूटरों ने होटल की पहली मंजिल पर शेट्टी की गोली मारकर हत्या कर दी।

मई 2024 में विशेष अदालत ने राजन को इस हत्या का दोषी करार दिया और आजीवन कारावास की सजा सुनाई। इसके बाद राजन ने हाईकोर्ट में अपील दायर कर सजा निलंबित करने और अंतरिम जमानत देने की मांग की थी। यह भी उल्लेखनीय है कि छोटा राजन पहले से ही वरिष्ठ पत्रकार जे डे की हत्या के मामले में उम्रकैद की सज़ा काट रहा है।

popular post

बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों ‌में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे 

बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों ‌में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे  बिहार चुनाव के शुरुआती

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *