महाराष्ट्र: सोमवार को कृषि कानूनों के ख़िलाफ़ किसानों की रैली, शरद पवार होंगे शामिल

केंद्र सरकार द्वारा बने गए नए कृषि कानूनों (Farm Laws) के विरोध में महाराष्ट्र के किसानों ने भी आंदोलन करने की तैयारी कर ली है बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के तक़रीबन 21ज़िलों से हज़ारों किसान नासिक में इकट्ठा हुए और राजधानी मुंबई तक की 180 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए मार्च शुरू किया

बता दें कि नए  कृषि कानूनों  के खिलाफ सोमवार को आज़ाद मैदान में एक विशाल रैली का आयोजन किया गया है जिसमे महाराष्ट्र के किसान हिस्सा लेंगे और इस रैली में शरद पवार (Sharad Pawar) भी शामिल होंगे.

नासिक और मुंबई में 180 किलोमीटर की दूरी है इस के बावजूद कल से किसान नासिक से मुंबई के लिए नए कृषि क़ानूनों खिलाफ मार्च कर रहे है.  मुंबई और नासिक के बीच सड़कों पर किसानों का जान सैलाब देखने लायक है जिसमे किसान अपने हाथों में बैनर लिए हुए हैं जिस पर नए कृषि क़ानूनों के रद्द करने की बात लिखी हुई है

बता दें शनिवार को नासिक में अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले कुछ छोटे-छोटे किसान सगठनों से जुड़े किसान एकत्र हुए.ये किसान आज शाम तक मुंबई पहुंच जाएगें और यहाँ पर होने वाली रैली में हिस्सा लेंगे

जब से किसानों का आंदोलन चल रहा है तब से कुछ नेताओ ने किसानों के आंदोलन का समर्थन किया था जिसमे शरद पवार का नाम भी शामिल है शरद पवार ने किसानों का समर्थन करते हुए किसानों की मांगें न मानने के लिए केंद्र सरकार की आलोचना की थी. शरद पवार ने कहा था कि किसान इतनी ठंड में किसान दिल्ली के आसपास प्रदर्शन कर रहे हैं, किसानों की भावनाओं को समझने में नाकाम रहने पर तो केंद्र को अंजाम भुगतने पड़ेगा. पिछले महीने भी पवार ने कुछ ऐसी ही चेतावनी देते हुए कहा था कि केंद्र को किसानों के धैर्य की परीक्षा नहीं लेनी चाहिए.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles