हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मुख्य द्वार पर बंधे मिले खालिस्तानी झंडे, मचा हड़कंप

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मुख्य द्वार पर बंधे मिले खालिस्तानी झंडे, मचा हड़कंप

विधानसभा भवन के बाहर मेन गेट  पर खालिस्तानी झंडे लगाए गए हैं । यह झंडे किसने लगाए हैं इसकी जांच पड़ताल चल रही है। वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस और SDM शिल्पी वेकटा भी मौके पर पहुंची।

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में आज उस समय हड़कंप मच गया जब विधानसभा भवन के बाहर मुख्य द्वार और चाहरदीवारी पर खालिस्तानी झंडे नजर आए। इन झंडों पर खालिस्तान लिखा हुआ था। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने फौरन इन झंडों को मौके पर जाकर उतार दिया। पुलिस ने बताया कि यहां के स्थानीय लोगों ने सुबह सवेरे विधानसभा के मेन गेट पर काले झंडे लगने की सूचना दी थी। पुलिस ममाले की गहनता से जांच में जुटी है।

धर्मशाला के तपोवन स्थित विधानसभा भवन का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विधानसभा भवन के बाहर मेन गेट  पर खालिस्तानी झंडे नज़र आ रहे हैं । ये झंडे किसने लगाए हैं इसकी जांच पड़ताल चल रही है। वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस और SDM शिल्पी वेकटा भी मौके पर पहुंची।

विधानसभा की दीवारों पर भी खालिस्तान लिखा गया है। अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि ये झंडे किसने यहां पर लगाए हैं। फिलहाल पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर ये पता लगाने में जुटी है कि आखिर ये झंडे किसने और क्यों लगाए हैं?

कांगड़ा के एसपी खुशाल शर्मा ने कहा कि यह काम आज देर रात या सुबह-सुबह हुआ होगा। हमने विधानसभा गेट से खालिस्तान के झंडे हटा दिए हैं। यह पंजाब के कुछ पर्यटकों का कार्य हो सकता है। हम केस दर्ज करने जा रहे हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles