केजरीवाल के पास दिल्ली को छोड़कर हर राज्य की समस्या का समाधान उत्तराखंड और पंजाब विधानसभा चुनाव में ताल ठोक रही आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल की घोषणाओं पर सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर गुस्सा निकाला है।
केजरीवाल पंजाब और उत्तराखंड के चुनावी दौरों में जनता को लोक लुभावने सपने दिखाते हुए बड़े बड़े वादे कर रहे हैं जिस से नाराज़ लोगों ने सोशल मीडिया पर केजरीवाल को जमकर निशाने पर लिया।
सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि केजरीवाल देश के अकेले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिनके पास अपने राज्य को छोड़कर अन्य सभी राज्यों की समस्याओं का समाधान है।
बता दें कि पंजाब में आगामी विधानसभा चुनाव के तैयारियों के प्रचार के लिए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अमृतसर पहुंचे हुए थे। अरविंद केजरीवाल ने जनता से वादा किया है कि पंजाब में अगर आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो अनुसूचित जाति के बच्चों को फ्री में शिक्षा दी जाएगी।
पंजाब चुनाव के बीच अरविंद केजरीवाल की ओर से की जा रही एक के बाद एक घोषणा को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही हैं। अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि अगर पंजाब में हमारी सरकार बनती है तो हम अस्थाई सफाई कर्मचारियों को स्थाई कर देंगे और उनको सारी सहूलतें दी जाएंगी। सीवर में जाकर हाथों से सफाई करने वाले लोगों को हम मशीनें देंगे जिससे वह अपना व्यापार कर सकेंगे।
अगर हमारी पंजाब में सरकार बनती है तो हम अस्थाई सफ़ाई कर्मचारियों को स्थायी करेंगे और उनको सारी सहूलियतें दी जाएंगी। जो लोग सीवर में जाकर हाथों से साफ करते हैं उनको हम मशीने देंगे जिससे वह अपना व्यापार कर सकें: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, अमृतसर, पंजाब pic.twitter.com/GtbRzG61p1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 1, 2022
अरविंद केजरीवाल की इस घोषणा के बाद एक ट्विटर ने कमेंट करते हुए कहा कि पहले आप यह सब काम दिल्ली में तो करें ।
अरविंद केजरीवाल की नित नई घोषणाओं पर टिप्पणी करते हुए एक यूज़र ने एक पोस्टर शेयर किया जिस पर लिखा हुआ था “देश का एकमात्र मुख्यमंत्री जिसके पास अपने राज्य को छोड़ बाकी सभी राज्यों की समस्याओं का समाधान है। वहीं एक अन्य यूज़र ने सवाल किया दिल्ली में क्यों नहीं लागू किया अभी तक?
केजरीवाल की लोक लुभावनी घोषणाओं पर तंज कसते हुए एक अन्य सोशल यूज़र ने लिखा दिल्ली में सभी टीचर्स को समय पर सैलरी दे दी गई है। अस्थाई कर्मचारियों को स्थाई कर दिया गया तथा सीवर कर्मचारियों को मशीन दे दिया। सभी व्यापारियों को धनवान बना दिया। दिल्ली को नशा मुक्त बना दिया। सैकड़ों स्कूल और अस्पताल खोलें। दिल्ली को लंदन बनाने का काम जारी है। अब पंजाब की बारी है।
एकता यूनियन नामक एक यूज़र ने नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा दुनिया का सबसे झूठा इंसान। दिल्ली में 22 महीने से बंद स्कूलों के कारण ड्राइवर और कंडक्टर तथा वाहन मालिकों के हजारों परिवार भूखे मर रहे हैं लेकिन इस सरकार के पास उन लोगों से मिलने तक का समय नहीं है।
इससे पहले अमृतसर पहुंचे केजरीवाल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि उन्होंने संत समाज मुलाकात की थी जिन्होंने श्राइन बोर्ड भंग कर मंदिर चलाने की जिम्मेदारी दिए जाने के मांग की है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में अगर हमारी सरकार बनती है तो हम श्राइन बोर्ड भंग करते हुए भगवान वाल्मीकि मंदिर चलाने की जिम्मेदारी संत समाज को देंगे।


popular post
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे बिहार चुनाव के शुरुआती
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा