केजरीवाल के पास दिल्ली को छोड़कर हर राज्य की समस्या का समाधान

केजरीवाल के पास दिल्ली को छोड़कर हर राज्य की समस्या का समाधान उत्तराखंड और पंजाब विधानसभा चुनाव में ताल ठोक रही आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल की घोषणाओं पर सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर गुस्सा निकाला है।

केजरीवाल पंजाब और उत्तराखंड के चुनावी दौरों में जनता को लोक लुभावने सपने दिखाते हुए बड़े बड़े वादे कर रहे हैं जिस से नाराज़ लोगों ने सोशल मीडिया पर केजरीवाल को जमकर निशाने पर लिया।

सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि केजरीवाल देश के अकेले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिनके पास अपने राज्य को छोड़कर अन्य सभी राज्यों की समस्याओं का समाधान है।

बता दें कि पंजाब में आगामी विधानसभा चुनाव के तैयारियों के प्रचार के लिए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अमृतसर पहुंचे हुए थे। अरविंद केजरीवाल ने जनता से वादा किया है कि पंजाब में अगर आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो अनुसूचित जाति के बच्चों को फ्री में शिक्षा दी जाएगी।

पंजाब चुनाव के बीच अरविंद केजरीवाल की ओर से की जा रही एक के बाद एक घोषणा को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही हैं। अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि अगर पंजाब में हमारी सरकार बनती है तो हम अस्थाई सफाई कर्मचारियों को स्थाई कर देंगे और उनको सारी सहूलतें दी जाएंगी। सीवर में जाकर हाथों से सफाई करने वाले लोगों को हम मशीनें देंगे जिससे वह अपना व्यापार कर सकेंगे।

 

अरविंद केजरीवाल की इस घोषणा के बाद एक ट्विटर ने कमेंट करते हुए कहा कि पहले आप यह सब काम दिल्ली में तो करें ।

अरविंद केजरीवाल की नित नई घोषणाओं पर टिप्पणी करते हुए एक यूज़र ने एक पोस्टर शेयर किया जिस पर लिखा हुआ था “देश का एकमात्र मुख्यमंत्री जिसके पास अपने राज्य को छोड़ बाकी सभी राज्यों की समस्याओं का समाधान है। वहीं एक अन्य यूज़र ने सवाल किया दिल्ली में क्यों नहीं लागू किया अभी तक?

केजरीवाल की लोक लुभावनी घोषणाओं पर तंज कसते हुए एक अन्य सोशल यूज़र ने लिखा दिल्ली में सभी टीचर्स को समय पर सैलरी दे दी गई है। अस्थाई कर्मचारियों को स्थाई कर दिया गया तथा सीवर कर्मचारियों को मशीन दे दिया। सभी व्यापारियों को धनवान बना दिया। दिल्ली को नशा मुक्त बना दिया। सैकड़ों स्कूल और अस्पताल खोलें। दिल्ली को लंदन बनाने का काम जारी है। अब पंजाब की बारी है।

एकता यूनियन नामक एक यूज़र ने नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा दुनिया का सबसे झूठा इंसान। दिल्ली में 22 महीने से बंद स्कूलों के कारण ड्राइवर और कंडक्टर तथा वाहन मालिकों के हजारों परिवार भूखे मर रहे हैं लेकिन इस सरकार के पास उन लोगों से मिलने तक का समय नहीं है।

इससे पहले अमृतसर पहुंचे केजरीवाल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि उन्होंने संत समाज मुलाकात की थी जिन्होंने श्राइन बोर्ड भंग कर मंदिर चलाने की जिम्मेदारी दिए जाने के मांग की है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में अगर हमारी सरकार बनती है तो हम श्राइन बोर्ड भंग करते हुए भगवान वाल्मीकि मंदिर चलाने की जिम्मेदारी संत समाज को देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles