केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से 7 दिन जमानत बढ़ाने की अपील की

केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से 7 दिन जमानत बढ़ाने की अपील की

नई दिल्ली: शराब नीति घोटाला केस में जमानत पर चल रहे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में नई याचिका लगाई है। इसमें उन्होंने मेडिकल कंडीशन के आधार पर जमानत को 7 दिन और बढ़ाने की मांग की है। केजरीवाल को ED ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। केजरीवाल की 21 दिन की जमानत 1 जून को खत्म हो रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी अंतरिम जमानत सात दिन बढ़ाने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। इसमें उन्होंने अपने स्वास्थ्य को वजह बताया है। उन्होंने गंभीर बीमारी के लक्षण बताते हुए इलाज के लिए समय मांगा है।

आम आदमी पार्टी की ओर से सोमवार को कहा गया है कि केजरीवाल का वजन सात किलोग्राम कम हो गया है और उनके शरीर में कीटोन का स्तर अधिक है। पार्टी ने कहा, ‘ये किसी गंभीर बीमारी के लक्षण हो सकते हैं। मैक्स अस्पताल के डॉक्टरों ने उनकी जांच की। उन्हें पीईटी-सीटी स्कैन और कई अन्य जाँचों से गुजरना होगा। उन्होंने जांच कराने के लिए सात दिन का समय मांगा है।’ ED के केस में जेल जाने के 50 दिन बाद सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दी थी। केजरीवाल को 10 मई को दिल्ली की तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया था।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंदर केजरीवाल को ED ने दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपी बनाया है। ED ने उन्हें केस का मास्टरमाइंड बताया है। ED ने उन्हें 9 समन देने के बाद गत 21 मार्च को उनके घर से गिरफ्तार किया था। 22 मार्च से 31 मार्च तक उन्हें रिमांड पर लिया गया और एक अप्रैल को तिहाड़ जेल भेज दिया गया। इस बीच उन्होंने अपनी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी। गत 17 मई को सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया।

बता दें कि अरविंद केजरीवाल आजकल लोकसभा चुनाव प्रचार में जुटे हैं। 10 मई को जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर आते ही उन्होंने अपने तेवर दिखा दिए थे। वे देशभर में चुनावी रैलियां और रोड शो करते हुए लगातार भाजपा और PM मोदी पर हमलावर हैं। उन्होंने जेल से बाहर आकर अपनी आम आदमी पार्टी की तरफ से 10 गारंटियां भी देश की जनता को दी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles