कन्हैया कुमार के हमलावर पर पहले भी लग चुका है सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का आरोप
उत्तर पूर्वी दिल्ली में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी कन्हैया कुमार पर शुक्रवार को चुनाव प्रचार के दौरान हमला किया गया। एक शख्स ने माला पहनाने के बहाने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया। यही नहीं, कन्हैया कुमार पर स्याही भी फेंकी गई। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कन्हैया कुमार पर जो हमला हुआ वो कानूनी रूप से कम महत्वपूर्ण है।
हमले में कोई हथियार इस्तेमाल नहीं हुआ, इसलिए हमलावरों को सज़ा भी शायद ही मिले। यह हमला गंभीर इसलिए है क्योंकि यह उस वातावरण को बयां करता है जिस कारण कन्हैया कुमार पर जान का ख़तरा आगे भी बना रहने वाला है। कन्हैया कुमार पर हमला क्यों हुआ? हमलावर को न कन्हैया जानते हैं न ही हमलावरों की उनसे कोई दुश्मनी है। इसके बावजूद हमलावरों में कन्हैया के लिए नफ़रत है। ये नफ़रत कैसे पैदा हुई? कौन हैं इस नफ़रत का जिम्मेदार? इन प्रश्नों का उत्तर आना अभी बाक़ी है।
कन्हैया कुमार पर हमला करने वाले मुख्य आरोपी पर पहले भी सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने के आरोप लग चुके हैं। वहीं कन्हैया कुमार पर हमले के बाद कांग्रेस की ओर से लगातार बीजेपी पर निशाना साधा जा रहा है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि हमलावर का संबंध कुछ बीजेपी नेताओं से है और बीजेपी नेताओं-कार्यकर्ताओं के साथ उसकी फोटो भी देखी गई है। ऐसे में कांग्रेस का आरोप है कि यह हमला बीजेपी ने ही करवाया है।
कन्हैया कुमार पर हमला करने वाले दोनों युवकों को अपने किए का कोई पछतावा नहीं है। वे तो खुद को ऐसे पेश कर रहे हैं मानो वे धर्मयोद्धा और देशभक्त हों। जिन नौजवानों ने कन्हैया कुमार पर हमला बोला, हमले को सही ठहराया। कन्हैया कुमार पर हमला करने के बाद हमलावर ने अपने साथी के साथ एक वीडियो भी जारी किया। उसने कहा, “जिस कन्हैया कुमार ने नारे लगाए थे भारत तेरे टुकड़े होंगे, अफजल हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल जिंदा हैं, उसको हम दोनों ने चांटे मारकर जवाब दिया है।
ताजा मामले में भी यह जानने की जिज्ञासा जरूर रहेगी कि हमलावरों के संपर्क या फिर उठना-बैठना किन लोगों के साथ रहा है। जो तस्वीरें आ रही हैं उससे पता चलता है कि दोनों हमलावर स्थानीय सांसद मनोज तिवारी के करीबी रहे हैं। राजनीतिक कार्यक्रमों में मंच पर साथ भी दिखे हैं। हमलावर ने आगे कहा, “भारत के टुकड़े कोई नहीं कर सकता, जब तक हमारे जैसे सनातनी जिंदा हैं। वहीं, दक्ष चौधरी के साथ वाला व्यक्ति कहता है, “उसे (कन्हैया कुमार को) दिल्ली में नहीं घुसने देंगे, जो भारत के सैनिकों को रेपिस्ट बताता है।


popular post
चिली: राष्ट्रपति चुनाव में अति-दक्षिणपंथी जोस एंटोनियो कास्ट राष्ट्रपति निर्वाचित
चिली: राष्ट्रपति चुनाव में अति-दक्षिणपंथी जोस एंटोनियो कास्ट राष्ट्रपति निर्वाचित चिली के मतदाताओं ने रविवार
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा