ISCPress

कन्हैया कुमार के हमलावर पर पहले भी लग चुका है सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का आरोप

कन्हैया कुमार के हमलावर पर पहले भी लग चुका है सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का आरोप

उत्तर पूर्वी दिल्ली में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी कन्हैया कुमार पर शुक्रवार को चुनाव प्रचार के दौरान हमला किया गया। एक शख्स ने माला पहनाने के बहाने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया। यही नहीं, कन्हैया कुमार पर स्याही भी फेंकी गई। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कन्हैया कुमार पर जो हमला हुआ वो कानूनी रूप से कम महत्वपूर्ण है।

हमले में कोई हथियार इस्तेमाल नहीं हुआ, इसलिए हमलावरों को सज़ा भी शायद ही मिले। यह हमला गंभीर इसलिए है क्योंकि यह उस वातावरण को बयां करता है जिस कारण कन्हैया कुमार पर जान का ख़तरा आगे भी बना रहने वाला है। कन्हैया कुमार पर हमला क्यों हुआ? हमलावर को न कन्हैया जानते हैं न ही हमलावरों की उनसे कोई दुश्मनी है। इसके बावजूद हमलावरों में कन्हैया के लिए नफ़रत है। ये नफ़रत कैसे पैदा हुई? कौन हैं इस नफ़रत का जिम्मेदार? इन प्रश्नों का उत्तर आना अभी बाक़ी है।

कन्हैया कुमार पर हमला करने वाले मुख्य आरोपी पर पहले भी सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने के आरोप लग चुके हैं। वहीं कन्हैया कुमार पर हमले के बाद कांग्रेस की ओर से लगातार बीजेपी पर निशाना साधा जा रहा है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि हमलावर का संबंध कुछ बीजेपी नेताओं से है और बीजेपी नेताओं-कार्यकर्ताओं के साथ उसकी फोटो भी देखी गई है। ऐसे में कांग्रेस का आरोप है कि यह हमला बीजेपी ने ही करवाया है।

कन्हैया कुमार पर हमला करने वाले दोनों युवकों को अपने किए का कोई पछतावा नहीं है। वे तो खुद को ऐसे पेश कर रहे हैं मानो वे धर्मयोद्धा और देशभक्त हों। जिन नौजवानों ने कन्हैया कुमार पर हमला बोला, हमले को सही ठहराया। कन्हैया कुमार पर हमला करने के बाद हमलावर ने अपने साथी के साथ एक वीडियो भी जारी किया। उसने कहा, “जिस कन्हैया कुमार ने नारे लगाए थे भारत तेरे टुकड़े होंगे, अफजल हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल जिंदा हैं, उसको हम दोनों ने चांटे मारकर जवाब दिया है।

ताजा मामले में भी यह जानने की जिज्ञासा जरूर रहेगी कि हमलावरों के संपर्क या फिर उठना-बैठना किन लोगों के साथ रहा है। जो तस्वीरें आ रही हैं उससे पता चलता है कि दोनों हमलावर स्थानीय सांसद मनोज तिवारी के करीबी रहे हैं। राजनीतिक कार्यक्रमों में मंच पर साथ भी दिखे हैं। हमलावर ने आगे कहा, “भारत के टुकड़े कोई नहीं कर सकता, जब तक हमारे जैसे सनातनी जिंदा हैं। वहीं, दक्ष चौधरी के साथ वाला व्यक्ति कहता है, “उसे (कन्हैया कुमार को) दिल्ली में नहीं घुसने देंगे, जो भारत के सैनिकों को रेपिस्ट बताता है।

Exit mobile version