झारखंड: जमशेदपुर के एक निजी स्कूल में ‘नॉन-वेज’ को लेकर विवाद, बच्चों के टिफिन में मांस लाने पर रोक

झारखंड: जमशेदपुर के एक निजी स्कूल में ‘नॉन-वेज’ को लेकर विवाद, बच्चों के टिफिन में मांस लाने पर रोक

झारखंड के जमशेदपुर स्थित एक स्कूल में ‘नॉनवेज’ को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. इस संबंध में एक आदेश जारी किया गया है जिसके बाद पूर्वी सिंहभूम जिले के सरकारी और निजी स्कूलों के बच्चे अब टिफिन में ‘नॉन-वेज’ यानी मांस से बने व्यंजन नहीं ले जा सकेंगे। टिफिन में नॉनवेज ले जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है।

जिला शिक्षा अधीक्षक नेशू कुमारी ने मंगलवार को यह निर्देश जारी किया है. इस संबंध में दो दिनों के अंदर सभी सरकारी व निजी स्कूल प्रबंधन को दिशा-निर्देश भेज दिये जायेंगे. बताया जाता है कि शहर के एक निजी स्कूल में चौथी कक्षा की छात्रा ने अपनी सहेली के साथ टिफिन में नॉनवेज खाया था। चूंकि छात्रा और उसका परिवार सावन में नॉनवेज नहीं खाता, इसलिए उन्होंने स्कूल प्रशासन से नॉनवेज खिलाने वाली लड़की के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए स्कूल से उनकी बेटी की टीसी भी छीन ली थी।

मीडिया में यह बात सामने आने के बाद जिला शिक्षा अधीक्षक नेशू कुमारी ने इस मामले में मंगलवार को स्कूल प्रबंधन को तलब करके पूरी घटना की जानकारी ली। प्रिंसिपल ने नेशू कुमारी के सामने अपनी बात रखी। उन्होंने बताया कि दोनों चौथी कक्षा के छात्र हैं और अज्ञानता के कारण उन्होंने आपस में नॉनवेज शेयर किया। इसके बाद निर्णय लिया गया कि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा नहीं होनी चाहिए। इसलिए बच्चों को स्कूल में नॉनवेज बंद करने की हिदायत दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles