झारखंड बीजेपी विधायक जय प्रकाश पटेल, कांग्रेस में शामिल
रांचीः झारखंड बीजेपी के विधायक और पूर्व मंत्री जेपी पटेल बुधवार को कांग्रेस में शामिल हो गए है। लोकसभा चुनाव और साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले जयप्रकाश भाई पटेल ने बीजेपी का साथ छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ली है। झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर जेपी पटेल पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर और प्रभारी गुलाम अहमद मीर मौजूद रहे।
जयप्रकाश भाई पटेल लगातार तीन बार से मांडू विधानसभ क्षेत्र से चुनाव में जीत हासिल कर रहे हैं। जेपी पटेल ने जेएमएम से राजनीति की शुरुआत की, लेकिन बाद में वे बीजेपी में शामिल हो गए थे और वर्ष 2019 के चुनाव में बीजेपी टिकट पर चुनाव में जीत हासिल की है। अब बीजेपी से वे कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।
बीजेपी छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हुए जेपी पटेल को कांग्रेस टिकट पर हजारीबाग सीट से उम्मीदवार बनाए जाने की संभावना हैं। हालांकि यह भी संभावना है कि हजारीबाग की जगह गिरिडीह सीट कांग्रेस के खाते में आने से उन्हें गिरिडीह लोकसभा सीट से भी उम्मीदवार बनाया जा सकता है। जेपी पटेल के पिता टेकलाल महतो की गिनती झारखंड आंदोलन के अग्रणी नेताओं में होती हैं। जेपी पटेल पूर्व की बीजेपी सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं।
कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद जय प्रकाश पटेल ने कहा कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में हमने ना सर्फ भारतीय जनता पार्टी, बल्कि समूचित एनडीए गठबंधन के 11 लोकसभा सीटों पर जाकर प्रचार किया था और बीजेपी को प्रचंड बहुमत दिलाने का काम किया था। उनके सहयोगी दल आजसू पार्टी के लिए भी मैंने प्रचार किया था। अभी प्रस्थिति कुछ ऐसी थी कि हमें लगा अब झारखंड के लोगों के लिए और हमारे पिता टेक लाल महतो जो झारखंड आंदोलन के अग्रणीय नेता थे, उनके सपनों के लिए काम करना चाहिए।
पटेल ने कहा कि मुझे लगा कि टेक लाल महतो के जो सपने झारखंड को संवारने और बढ़ाने के थे, उसे एनडीए गठबंधन में जाकर आगे बढ़ाएंगे। जब मैं बीजेपी में शामिल हुआ और यह पाया कि हमारे पिता के जो सपने थे और विचार थे, उसे मैंने उस दल में नहीं पाया। मेरे पिता जी हमेशा महागठबंधन के समर्थक रहे हैं। और आज मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि पूरे देश में राहुल गांधी जी की अगुवाई में जिस तरह से इंडिया गठबंधन आगे बढ़ रहा है, इसका नतीजा आगामी लोकसभा चुनाव में शानदार दिखने वाला है।
जय प्रकाश पटेल ने कहा कि राहुल गांधी ने जिस तरह से पदयात्रा की, उससे झरखंड के लोगों में उनके प्रति रुझान बढ़ा है। युवा नेता राहुल गांधी जी के नेतृत्व में इस बार झरखंड की जनता ने ठान लिया है कि 14-14 लोकसभा सीटों पर इंडिया गठबंधन को जिताकर झारखंड को बचाना है। इसी संकल्प के साथ मैंने भी आज कांग्रेस पार्टी को ज्वॉइन किया है।