जावेद अख़्तर माफ़ी मांगे, नहीं तो चलने नहीं देंगे उनकी फ़िल्में

जावेद अख़्तर माफ़ी मांगे, नहीं तो चलने नहीं देंगे उनकी फ़िल्में

भारतीय सिनेमा जगत की नामचीन हस्ती जावेद अख़्तर ने हाल ही में अपने एक बयान में तालिबान की तुलना RSS से कर दी, जिसके बाद BJP में हलचल सी मच गई है।

BJP नेता राम क़दम ने कहा कि जब तक जावेद अख़्तर RSS और VHP की तालिबान से तुलना करने की माफ़ी नहीं मांगते तब तक उनकी निर्देशन में बनी फ़िल्मों को देश में नहीं दिखाने देंगे BJP के नेता राम क़दम ने दो टूक कहा कि जावेद अख़्तर और उनसे और उनके परिवार से जुड़ी किसी फ़िल्म भारत में नहीं दिखाने दिया जाएगा।

एक न्यूज़ पोर्टल को दिए गए इंटरव्यू में जावेद अख़्तर ने तालिबान के बारे में बात करते हुए कहा कि तालिबान बर्बर हैं, उनकी हरकतें निंदनीय हैं, लेकिन RSS, VHP और बजरंग दल का समर्थन करने वाले भी एक जैसे हैं, यह संगठन भी हिंदू राष्ट्र बनाना चाहते हैं, लेकिन मैं आप सभी को बता दूं कि भारत कभी हिंदू राष्ट्र नहीं बनेगा।
जावेद अख़्तर की ऐसी भाषा BJP को ठीक नहीं लगी, BJP नेता राम क़दम ने कहा कि अगर RSS तालिबान जैसा होता तो वह कभी ऐसा बयान नहीं दे सकते थे।

BJP विधायक और प्रवक्ता राम कदम ने कहा कि RSS से जुड़े राजनेता सरकार में शीर्ष स्थानों पर हैं, लेकिन यह नेता राज धर्म का पालन करते हुए देश चला रहे हैं, देश का संविधान मान रहे हैं, अगर वे तालिबान की तरह होते तो क्या जावेद अख़्तर को ऐसा बयान देने की अनुमति दी जाती।

उन्होंने कहा कि इस तरह की टिप्पणी करके उन्होंने देश में ग़रीब लोगों का काम करने वाले RSS कार्यकर्ताओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, अगर वह उनसे माफी नहीं मांगते हैं तो हम उनकी फ़िल्मों को इस देश में नहीं चलने देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles