ईरान-इज़रायल तनाव: भारत ने अपने नागरिकों को तेहरान छोड़ने की सलाह दी

ईरान-इज़रायल तनाव: भारत ने अपने नागरिकों को तेहरान छोड़ने की सलाह दी

तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ने मंगलवार को सभी भारतीय नागरिकों और पीआईओ (भारतीय मूल के व्यक्तियों) से अपील की कि वे स्वयं के प्रयासों से तेहरान छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं। दूतावास ने उन भारतीयों से भी संपर्क करने को कहा है जो अभी तक मिशन से जुड़े नहीं हैं, और उनसे अपना पता व संपर्क जानकारी साझा करने की अपील की गई है।

विदेश मंत्रालय ने एक अलग बयान में कहा कि सुरक्षा कारणों से तेहरान में मौजूद भारतीय छात्रों को स्थानांतरित कर दिया गया है। कुछ नागरिकों को ईरान-अर्मेनिया सीमा के रास्ते बाहर निकलने में सहायता भी दी गई है। यह अपील ऐसे वक़्त आई है जब इज़रायली सेना ने सोमवार को तेहरान के निवासियों को तत्काल क्षेत्र छोड़ने की चेतावनी दी थी। इज़रायल ने कहा था कि वह जल्द ही ईरान के सैन्य ठिकानों पर हमले करेगा। इसके कुछ घंटों बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी तेहरान खाली करने की अपील की।

शुक्रवार को इज़राइल द्वारा ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमले के बाद यह संघर्ष और गहराया, जिससे क्षेत्र में तनाव और बढ़ गया है। ‘हिंदू’ अखबार के मुताबिक भारतीय दूतावास ने सोमवार से ही ईरानी अधिकारियों के साथ मिलकर भारतीय नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। वहीं, इज़राइल में मौजूद भारतीय दूतावास ने उड़ानों के रद्द होने के कारण नागरिकों को जॉर्डन व मिस्र की सीमाओं से निकासी में मदद की। दूतावास ने सभी भारतीयों का पंजीकरण किया है और उन्हें अनावश्यक आवाजाही से बचने की सलाह दी है।

मंगलवार को विदेश मंत्रालय ने पश्चिम एशिया संकट को लेकर एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया। बीते पाँच दिनों में इज़रायली हमलों में तेहरान समेत कई शहरों को निशाना बनाया गया है, जिसमें ईरान के नतंज स्थित प्रमुख यूरेनियम संयंत्र भी शामिल है। जवाबी कार्रवाई में ईरान ने शनिवार को इज़रायल के कई शहरों पर मिसाइलें दागीं। अब दोनों देश लगातार हवाई हमलों और बैलिस्टिक मिसाइलों के जरिए एक-दूसरे को निशाना बना रहे हैं।

अब तक ईरान में इज़रायली हमलों में 220 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं, जबकि इज़रायल में ईरानी हमलों से कम से कम 24 लोगों की मौत हुई है। इज़रायल का कहना है कि ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम में खतरनाक स्तर तक पहुँच चुका है, वहीं ईरान का दावा है कि उसका परमाणु कार्यक्रम पूरी तरह शांतिपूर्ण है।

popular post

बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों ‌में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे 

बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों ‌में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे  बिहार चुनाव के शुरुआती

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *