ईरान-इज़रायल तनाव: भारत ने अपने नागरिकों को तेहरान छोड़ने की सलाह दी
तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ने मंगलवार को सभी भारतीय नागरिकों और पीआईओ (भारतीय मूल के व्यक्तियों) से अपील की कि वे स्वयं के प्रयासों से तेहरान छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं। दूतावास ने उन भारतीयों से भी संपर्क करने को कहा है जो अभी तक मिशन से जुड़े नहीं हैं, और उनसे अपना पता व संपर्क जानकारी साझा करने की अपील की गई है।
विदेश मंत्रालय ने एक अलग बयान में कहा कि सुरक्षा कारणों से तेहरान में मौजूद भारतीय छात्रों को स्थानांतरित कर दिया गया है। कुछ नागरिकों को ईरान-अर्मेनिया सीमा के रास्ते बाहर निकलने में सहायता भी दी गई है। यह अपील ऐसे वक़्त आई है जब इज़रायली सेना ने सोमवार को तेहरान के निवासियों को तत्काल क्षेत्र छोड़ने की चेतावनी दी थी। इज़रायल ने कहा था कि वह जल्द ही ईरान के सैन्य ठिकानों पर हमले करेगा। इसके कुछ घंटों बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी तेहरान खाली करने की अपील की।
शुक्रवार को इज़राइल द्वारा ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमले के बाद यह संघर्ष और गहराया, जिससे क्षेत्र में तनाव और बढ़ गया है। ‘हिंदू’ अखबार के मुताबिक भारतीय दूतावास ने सोमवार से ही ईरानी अधिकारियों के साथ मिलकर भारतीय नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। वहीं, इज़राइल में मौजूद भारतीय दूतावास ने उड़ानों के रद्द होने के कारण नागरिकों को जॉर्डन व मिस्र की सीमाओं से निकासी में मदद की। दूतावास ने सभी भारतीयों का पंजीकरण किया है और उन्हें अनावश्यक आवाजाही से बचने की सलाह दी है।
मंगलवार को विदेश मंत्रालय ने पश्चिम एशिया संकट को लेकर एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया। बीते पाँच दिनों में इज़रायली हमलों में तेहरान समेत कई शहरों को निशाना बनाया गया है, जिसमें ईरान के नतंज स्थित प्रमुख यूरेनियम संयंत्र भी शामिल है। जवाबी कार्रवाई में ईरान ने शनिवार को इज़रायल के कई शहरों पर मिसाइलें दागीं। अब दोनों देश लगातार हवाई हमलों और बैलिस्टिक मिसाइलों के जरिए एक-दूसरे को निशाना बना रहे हैं।
अब तक ईरान में इज़रायली हमलों में 220 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं, जबकि इज़रायल में ईरानी हमलों से कम से कम 24 लोगों की मौत हुई है। इज़रायल का कहना है कि ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम में खतरनाक स्तर तक पहुँच चुका है, वहीं ईरान का दावा है कि उसका परमाणु कार्यक्रम पूरी तरह शांतिपूर्ण है।

