आतंकियों का काल बनी भारतीय सेना, 24 घंटे में 6 आतंकी ढेर

आतंकियों का काल बनी भारतीय सेना, 24 घंटे में 6 आतंकी ढेर जम्मू कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सेना ने अपने अभियान को तेज करते हुए पिछले 24 घंटे में 6 आतंकियों को मार गिराया है।

आतंकियों के खिलाफ भारतीय सेना ने पूरे जम्मू कश्मीर में अपने अभियान को तेज कर दिया है। 2 दिन पहले ही पुंछ के घने जंगलों में भारतीय सेना ने अपना सर्च अभियान शुरू किया था जिस पर आतंकियों ने घात लगाकर हमला करते हुए 5 जवानों को शहीद कर दिया था।

भारतीय सेना अब अपने जवानों की शहादत का बदला लेने के लिए आतंकियों के खिलाफ व्यापक अभियान छोड़ चुकी है। सेना ने आतंकियों के खिलाफ पिछले 24 घंटे में कड़ी कार्रवाई करते हुए कई आतंकियों को मार गिराया है।

पुंछ क्षेत्र के डीआईजी ने कहा कि यह सही है कि वक्त लग रहा है लेकिन हम आतंकियों से अपने एक एक जवान की शहादत का बदला लेंगे। आपको बता दें कि एलओसी से लगे पुंछ इलाके में सोमवार को सेना को तीन से चार आतंकियों की घुसपैठ की खबर मिली थी। भारतीय सेना ने जैसे ही आतंकियों के खिलाफ अभियान शुरू किया तो पहले से घात लगाए आतंकियों ने सेना पर हमला करते हुए 5 सैनिकों की हत्या कर दी थी।

पुंछ रेंज के डीआईजी विवेक गुप्ता ने कहा कि सेना के जवानों की शहादत के बाद से इन जंगलों में लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है। भारतीय सेना आतंकियों की तलाश में चप्पे चप्पे को छान रही है। यह इलाका बेहद घने जंगलों से घिरा है जिस कारण थोड़ा समय लग रहा है।

सेना सिर्फ पुंछ ही नहीं बल्कि पूरे जम्मू-कश्मीर में सर्च ऑपरेशन चला रही है। आतंकियों के खिलाफ हरकत में आई सेना ने 24 घंटे के अंदर अंदर 6 आतंकवादियों को मार गिराया है। आतंकियों को यह बात याद रखनी होगी कि उन्हें अपने हर गुनाह का हिसाब देना होगा। कश्मीर की जमीन पर गिरे शहीदों के खून की एक एक बूँद की कीमत चुकाना होगी।

याद रहे कि पुंछ सेक्टर में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में भारतीय सेना के एक जेसीओ समेत पांच सैनिकों की मौत हो गई थी। आतंकियों के साथ हुई इस मुठभेड़ में भारतीय सेना के साथ पुलिस बल के जवान भी शामिल थे।

भारतीय सेना ने मारे गए सैनिकों की पहचान नायब सूबेदार जसविंदर सिंह, नायक मंदीप सिंह, सिपाही गजन सिंह, सिपारी सरज सिंह और सिपाही एच वेशाख के रूप में की थी।

नायब सूबेदार जसविंदर, मंदीप और गजन सिंह पंजाब के निवासी हैं और सरज सिंह उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर, जबकि वेशाख केरल के कोलम जिले के रहने वाले थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles