भारत ने 15 देशों को दी वैक्सीन, 25 अन्य देशों को ‘मेड इन इंडिया’ कोविड वैक्सीन का इंतजार

कोरोना महामारी का सामना कर रहे विश्व जगत को कोरोना से राहत की उम्मीदें तब जगी जब कई देशों ने वैक्सीन बनाने में सफलता पाई हालांकि अमेरिका निर्मित वैक्सीन को कोई ख़ास सफलता नहीं मिली लेकिन भारत निर्मित वैक्सीन की दुनियाभर में मांग ने ज़ोर पकड़ लिया है।
इस आशय की पुष्टि करते हुए विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शनिवार को कहा कि भारत ने अभी तक 15 देशों को कोविड-19 रोधी टीके की आपूर्ति की है और 25 अन्य देशों को भारत में बने कोरोना टीके का इंतजार है। उन्होंने कहा कि तीन श्रेणियों के देश भारत से टीका हासिल करने के इच्छुक हैं- गरीब, कीमत को लेकर संवेदनशील देश और दवा कंपनियों के साथ सीधे समझौता करने वाले अन्य देश।

विदेश मंत्री जयशंकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘जहां तक मुझे पता है, हम 15 देशों को पहले ही टीके की आपूर्ति कर चुके हैं। 25 अन्य देशों को टीके का इंतजार है। लेकिन आज महत्वपूर्ण बात यह है कि भारत इस मामले में विश्व के नक्शे पर उभरा है।’

भारत द्वारा अन्य देशों को दी जाने वाली वैक्सीन के बारे में विदेश मंत्री ने कहा कि कुछ गरीब देशों को अनुदान के आधार पर टीके की आपूर्ति की जा रही है जबकि कुछ देश उस कीमत पर टीका चाहते हैं जो भारत सरकार टीका निर्माताओं को दे रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles