दोस्ती की नई इबारत लिखेंगे भारत और रूस, चीन अमेरिका की नज़रें टिकी भारत यात्रा पर आ रहे रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन हालांकि सिर्फ कुछ घंटे के लिए दिल्ली में रुकेंगे लेकिन इस यात्रा पर दुनिया भर की नजरें टिकी हैं ।
दोस्ती की नई इबारत लिखने वाली उनकी यह यात्रा के बीच भारत और रूस के द्विपक्षीय रिश्ते बेहद मजबूत कर जाएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और व्लादिमीर पुतिन के बीच कुछ देर अकेले में भी बातचीत होगी । दोनों नेताओं की अगुवाई में रूस – भारत 21वां वार्षिक शिखर सम्मेलन होगा । दोनों देशों के बीच इस शिखर सम्मेलन के बाद ऊर्जा, रक्षा, अंतरिक्ष, तकनीक, कारोबार जैसे पांच क्षेत्रों में 10 से अधिक महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर किए जाएंगे ।
रूस और भारत दोनों ही देशों के अधिकारियों का मानना है कि बदलते वैश्विक राजनीतिक हालात में भारत और रूस के बीच समझौते आपसी सहयोग को विस्तार देने वाले साबित होंगे । रूस कोरोनावायरस के प्रकोप से जूझ रहा है। साथ ही यूक्रेन संकट की गंभीर स्थिति के बावजूद पुतिन के दिल्ली आने के फैसले ने स्पष्ट कर दिया है कि रूस और भारत की पुरानी दोस्ती आगे भी उसी तरह जारी रहेगी। माना जा रहा है कि रूस में जारी संकट के कारण ही पुतिन ने भारत में सिर्फ कुछ घंटे रुकने का निर्णय लिया है। लेकिन पुतिन से पहले रूस के रक्षा मंत्री एवं विदेश मंत्री एक दिन पहले ही नई दिल्ली पहुंच जाएंगे ।
सोमवार सुबह रूसी रक्षा मंत्री शोइगू और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सैन्य तकनीकी सहयोग की मीटिंग होगी उसी दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर और रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के बीच भी चर्चा हो रही होगी।
विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री की बैठकों के बाद दोनों देशों के बीच पहली टू प्लस टू वार्ता होगी जिसकी अध्यक्षता दोनों देशों के रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री करेंगे । व्लादीमीर पुतिन की यह यात्रा उन अटकलों पर भी विराम लगा देगी जिसमें कहा जा रहा था कि भारत और रूस के रिश्ते में नरमी आ गई है।
दिसंबर 2019 की पुतिन की प्रस्तावित यात्रा का टलना हो या विदेश मंत्री के रूप में लावरोव का पहली बार पाकिस्तान जाना, अंतरराष्ट्रीय मंच पर चीन को खुलकर समर्थन करना हो या भारत और अमेरिका की बढ़ती नजदीकियां और क्वाड की स्थापना, इन तमाम चीजों ने विशेषज्ञों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया था कि भारत और रूस के रिश्ते में पुरानी बात नहीं रह गई है।


popular post
लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना
लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा