अगर पीएम मोदी के मुक़ाबले प्रियंका लड़तीं तो प्रधानमंत्री 2-3 लाख वोटों से हार जाते: राहुल

अगर पीएम मोदी के मुक़ाबले प्रियंका लड़तीं तो प्रधानमंत्री 2-3 लाख वोटों से हार जाते: राहुल

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी मंगलवार को रायबरेली पहुंचीं। जहां दोनों नेताओं ने ‘धन्यवाद यात्रा’ के जरिए रायबरेली की जनता का आभार व्यक्त किया। साथ ही, इस दौरान दोनों नेताओं के निशाने पर बीजेपी रही। अयोध्या में बीजेपी की हार का ज़िक्र करते हुए राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी में जैसे-तैसे जीते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी सीट से क़रीब डेढ़ लाख वोटों से जीत दर्ज की है। लोकसभा चुनाव 2019 में पीएम मोदी ने समाजवादी पार्टी की शालिनी यादव को 4.79 लाख वोटों के अंतर से हराया था। 2014 में प्रधानमंत्री मोदी ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ 3.70 लाख से अधिक वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी। इस बार पीएम मोदी के जीत के अंतर पर तंज कसते हुए राहुल ने कहा कि प्रियंका तो उनके ख़िलाफ़ 2-3 लाख वोटों से जीत जातीं।

जनता को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘आपने फोटो देखी होगी कि नरेंद्र मोदी ने संविधान को अपने माथे से लगा रखा है। ये देश की जनता ने करवाया है। देश के प्रधानमंत्री को जनता ने संदेश दिया कि अगर आपने संविधान से खिलवाड़ किया तो अच्छा नहीं होगा। देश का हर प्रदेश इस चुनाव में एक हो गया था, क्योंकि- देश की आत्मा को समझ आ गया था कि नरेंद्र मोदी जी, अमित शाह जी हिंदुस्तान के संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। फिर हमने देखा कि प्रधानमंत्री खुल कर हिंसा और नफरत की राजनीति कर रहे थे।

यह हिंदुस्तान की संस्कृति और धर्मों के खिलाफ है। मुझे गर्व है कि उत्तर प्रदेश की जनता ने नफरत, हिंसा, अहंकार के खिलाफ वोट दिया है। हिंदुस्तान ने संदेश भेजा है कि हमें नरेंद्र मोदी जी का विजन अच्छा नहीं लगता। हमें नफरत, हिंसा नहीं चाहिए। हमें मोहब्बत की दुकान और नया विजन चाहिए। अगर देश को नया विजन देना है तो उत्तर प्रदेश से ही देना होगा। उत्तर प्रदेश ने मैसेज दिया है कि हम देश और प्रदेश में इंडिया गठबंधन को चाहते हैं। राहुल ने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि आने वाले समय में असल मुद्दे उठाए जाए और गरीबों की मदद करने की राजनीति हो।

अब हमारी सेना संसद में बैठी हुई है। इस बार हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि हम विपक्ष में बैठकर अग्निवीर योजना को रद्द कराएं। आपने हमें जो शक्ति दी है, उसे मैं जिंदगी भर नहीं भूलने वाला हूं।’ उन्होंने कहा, ‘उत्तर प्रदेश ने पूरे भारत को रास्ता दिखाया है। रायबरेली और अमेठी के सभी मतदाताओं और इंडिया जनबंधन के सभी कार्यकर्ताओं एवं नेताओं को मेरा दिल से धन्यवाद। मैं जल्द ही आप सभी से मिलने और प्रगति, एकता और मोहब्बत के हमारे संकल्प पर चर्चा करने के लिए फिर आऊंगा।’

पीएम मोदी की जीत पर उनके ख़िलाफ़ चुनाव लड़ रहे कांग्रेस नेता अजय राय ने तंज कसते हुए कहा था कि ‘जीत कहाँ है?’ अजय राय ने कहा था, ‘जीत कहाँ है? सत्ता बल, ट्रिपल इंजन है वाराणसी में। मेयर उनका, सभासद उनके, मुख्यमंत्री उनका, राज्यपाल उनके। सब प्रचार कर रहे हैं। सबके प्रचार करने के बावजूद आज डेढ़ लाख से जीते। और तीन घंटे तक तो काशी की जनता ने उनको पीछे रखा था। काशी के लोगों ने दिखा दिया कि उनका प्यार अपने भाई के साथ है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles