गृहमंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह लगातार तीसरी बार एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष बने

गृहमंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह लगातार तीसरी बार एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष बने

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं। वहीं, कल से ऐसी चर्चा थी कि जय शाह आईसीसी अध्यक्ष बनने के लिए एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) का अध्यक्ष पद छोड़ सकते हैं, लेकिन बुधवार को जय शाह को लगातार तीसरी बार एशियन क्रिकेट काउंसिल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

एशियन क्रिकेट काउंसिल की वार्षिक आम बैठक में गृहमंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) के अध्यक्ष शम्मी सिल्वा ने जय शाह के कार्यकाल के विस्तार का प्रस्ताव रखा और नामांकन को सभी एसीसी सदस्यों ने सर्वसम्मति से समर्थन दिया।

जय शाह ने जनवरी 2021 में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के अध्यक्ष नजमुल हसन की जगह एसीसी की कमान संभाली थी। वह एशियाई क्रिकेट परिषद का कार्यभार संभालने वाले सबसे कम उम्र के अध्यक्ष बने। जय शाह को बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका जैसे देशों का पूरा समर्थन मिला हुआ है।

उन्होंने अपने कार्यकाल में महिला क्रिकेट को भी काफी ज्यादा बढ़ावा दिया है।अब एशिया के सभी देश महिला क्रिकेट पर भी काफी जोर दे रहे हैं। उन्होंने महिला एशिया कप का भी सफल आयोजन कराने में भूमिका निभाई है। जय शाह बीसीसीआई के लिए भी अहम साबित हुए हैं।

बताते दें कि, इस वक्त इंडोनेशिया के बाली में एशियन क्रिकेट काउंसिल की वार्षिक बैठक चल रही है। इस बैठक में एशियन क्रिकेट काउंसिल के तमाम सदस्य हिस्सा ले रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बैठक में एशियन क्रिकेट काउंसिल चैयरमेन के अलावा मीडिया राइट्स पर बातें चल रही हैं। वहीं, इससे पहले एशिया कप को लेकर एशियन क्रिकेट काउंसिल की वार्षिक बैठक में अहम फैसला लिया गया।

दरअसल, एशिया कप 2025 वनडे के बजाय टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। हालांकि, एशिया कप 2024 वनडे फॉर्मेट में खेला गया था। इसकी मेजबानी श्रीलंका ने की थी। वहीं, ऐसा माना जा रहा है कि एशिया कप 2025 ओमान और संयुक्त अरब अमीरात में खेला जा सकता है।

गौरतलब है शाह एशियाई क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष होने के अलावा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव पद पर भी कार्यरत हैं। वह 2019 में बीसीसीआई के सचिव बने थे। वह एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष भी हैं। जय भारत के गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह के बेटे हैं।

popular post

बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों ‌में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे 

बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों ‌में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे  बिहार चुनाव के शुरुआती

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *