ISCPress

गृहमंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह लगातार तीसरी बार एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष बने

गृहमंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह लगातार तीसरी बार एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष बने

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं। वहीं, कल से ऐसी चर्चा थी कि जय शाह आईसीसी अध्यक्ष बनने के लिए एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) का अध्यक्ष पद छोड़ सकते हैं, लेकिन बुधवार को जय शाह को लगातार तीसरी बार एशियन क्रिकेट काउंसिल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

एशियन क्रिकेट काउंसिल की वार्षिक आम बैठक में गृहमंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) के अध्यक्ष शम्मी सिल्वा ने जय शाह के कार्यकाल के विस्तार का प्रस्ताव रखा और नामांकन को सभी एसीसी सदस्यों ने सर्वसम्मति से समर्थन दिया।

जय शाह ने जनवरी 2021 में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के अध्यक्ष नजमुल हसन की जगह एसीसी की कमान संभाली थी। वह एशियाई क्रिकेट परिषद का कार्यभार संभालने वाले सबसे कम उम्र के अध्यक्ष बने। जय शाह को बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका जैसे देशों का पूरा समर्थन मिला हुआ है।

उन्होंने अपने कार्यकाल में महिला क्रिकेट को भी काफी ज्यादा बढ़ावा दिया है।अब एशिया के सभी देश महिला क्रिकेट पर भी काफी जोर दे रहे हैं। उन्होंने महिला एशिया कप का भी सफल आयोजन कराने में भूमिका निभाई है। जय शाह बीसीसीआई के लिए भी अहम साबित हुए हैं।

बताते दें कि, इस वक्त इंडोनेशिया के बाली में एशियन क्रिकेट काउंसिल की वार्षिक बैठक चल रही है। इस बैठक में एशियन क्रिकेट काउंसिल के तमाम सदस्य हिस्सा ले रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बैठक में एशियन क्रिकेट काउंसिल चैयरमेन के अलावा मीडिया राइट्स पर बातें चल रही हैं। वहीं, इससे पहले एशिया कप को लेकर एशियन क्रिकेट काउंसिल की वार्षिक बैठक में अहम फैसला लिया गया।

दरअसल, एशिया कप 2025 वनडे के बजाय टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। हालांकि, एशिया कप 2024 वनडे फॉर्मेट में खेला गया था। इसकी मेजबानी श्रीलंका ने की थी। वहीं, ऐसा माना जा रहा है कि एशिया कप 2025 ओमान और संयुक्त अरब अमीरात में खेला जा सकता है।

गौरतलब है शाह एशियाई क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष होने के अलावा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव पद पर भी कार्यरत हैं। वह 2019 में बीसीसीआई के सचिव बने थे। वह एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष भी हैं। जय भारत के गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह के बेटे हैं।

Exit mobile version