हिजाब विवाद: राहुल ने सरकार को घेरा, कांग्रेस ने की प्राचार्य को बर्खास्त करने की मांग

हिजाब विवाद: राहुल ने सरकार को घेरा, कांग्रेस ने की प्राचार्य को बर्खास्त करने की मांग

कर्नाटक के उडुपी जिले के कुंडापुर में हिजाब पहने छात्राओं को कालेज में प्रवेश ना देने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। पहले से ही दुनियाभर का ध्यान आकर्षित करने वाली इस घटना पर अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी का बयान के सामने आया है।

हिजाब के मुद्दे पर बसंत पंचमी के अवसर पर राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि “हम छात्राओं के हिजाब को उनकी शिक्षा में आड़े आने देकर भारत की बेटियों का भविष्य लूट रहे हैं। राहुल गांधी के ट्वीट के बाद कर्नाटक के एक मंत्री ने पलटवार किया है।

 

बसंत पंचमी पर सरस्वती पूजा हैशटैग के साथ ट्वीट करते हुए राहुल गांधी ने लिखा “छात्राओं के हिजाब को उनकी शिक्षा के आड़े आने देकर हम भारत की बेटियों का भविष्य लूट रहे हैं। मां सरस्वती सभी को ज्ञान देती हैं। वह भेद नहीं करती। जिसके जवाब में कर्नाटक के मंत्री सुनील करकला ने ट्वीट करते हुए कहा है कि तीन तलाक को खत्म कर हमारी सरकार मुस्लिम महिलाओं के साथ खड़ी है।

राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कर्नाटक के मंत्री ने कहा कि व्यक्तिगत स्वतंत्रता पर बोलने वाले सभी लोग मुस्लिम महिलाओं के मस्जिदों में प्रतिबंध पर भी बोले। सभी को सरकारी परिसर के अंदर एक समान प्रणाली का पालन करना चाहिए। बस यही हमारी मंशा है।

याद रहे कि कर्नाटक के एक सरकारी महाविद्यालय में हिजाब पहनने वाली छात्राओं के प्रवेश ना देने के बाद यह विवाद शुरू हुआ है। कॉलेज के प्राचार्य ने हिजाब पहनकर आई मुस्लिम छात्राओं को संस्थान के मुख्य द्वार पर ही रोक दिया था। छात्राओं के हिजाब के साथ कॉलेज में प्रवेश के विरोध में दक्षिणपंथी हिंदू छात्र भी भगवा चोला पहनकर छात्राओं के चारों ओर चक्कर लगाने लगे थे जिसके बाद मामला और गरमा गया है।

इस मुद्दे पर राज्य कांग्रेस ने मांग की है कि छात्राओं को मुख्य द्वार पर ही रोकने वाले कॉलेज प्राचार्य को बर्खास्त किया जाए। पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा कि सरकार ने प्री यूनिवर्सिटी कॉलेज स्तर पर यूनिफॉर्म को अनिवार्य नहीं किया है फिर ऐसा क्यों किया जा रहा है ? यह नागरिकों के मौलिक अधिकारों के खिलाफ है।

विधायक रघुपति भट्ट ने कॉलेज प्रशासन से कहा ऐसा लगता है कि यूनिफॉर्म को अनिवार्य कर दिया गया है। यह कौन है जो इसे अनिवार्य कर रहा है ? यह एक सरकारी कॉलेज है। सरकारी खजाने से सैलरी लेने वाला यह प्राचार्य भाजपा विधायक के कहने पर दरवाजे पर खड़ा होकर गेट बंद कर देता है। प्राचार्य को तत्काल सस्पेंड किया जाना चाहिए।

रघुपति ने कहा कि इस मुद्दे के राजनीतिकरण के लिए भाजपा छात्रों को भगवा चोला पहनाना चाह रही है। जानबूझकर इस मुद्दे को हवा दी जा रही है। इससे पहले यह छात्र क्यों भगवा चोला पहनकर नहीं आए, जबकि मुस्लिम छात्राएं हिजाब पहनकर कॉलेज जाती रही हैं और यह उनका कानूनी अधिकार है। आप यह अधिकार उनसे क्यों छीनना चाहते हैं?

popular post

लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना

लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *