‘किसानों से माफी मांगें हरियाणा के CM’,SDM को भी करें तुरंत बर्खास्त: मेघालय गवर्नर

‘किसानों से माफी मांगें हरियाणा के CM’,SDM को भी करें तुरंत बर्खास्त: मेघालय गवर्नर

कल हरियाणा के करनाल में किसानों पर लाठी चार्ज कराने के मामले में मेघालय के गवर्नर सत्यपाल मलिक ने भाजपा सरकार की आलोचना करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को किसानों से माफ़ी मांगने को कहा है.

NDTV से बात करते हुए मेघालय के गवर्नर सत्यपाल मलिक ने कहा है कि किसानों पर लाठी चार्ज का आदेश देने वाले एसडीएम को फौरन बर्खास्त कर दिया जाना. बता दें कि पश्चिमी यूपी से ताल्लुक रखने वाले सत्यपाल मलिक इससे पहले भी किसानों के समर्थन में आवाज उठाते रहे हैं.

ग़ौर तलब है कि गवर्नर ने कहा कि किसानों पर बर्बर हमला करवाने वाला एसडीएम इस देश में नौकरी के लायक नहीं है. उन्होंने इस बात पर भी दुख जताते हुए कहा कि पिछले साल से अब तक 600 किसानों की मौत हुई लेकिन सरकार की तरफ से किसी ने किसानों के परिवार वालों से सांत्वना का एक शब्द भी कहा. उन्होंने कहा, “मैं एक किसान का बेटा हूं. उनका मर्म जानता हूं.”

गवर्नर ने आरोप लगाते हुए कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जानबूझकर किसानों पर लाठी चलवा रहे हैं, जबकि केंद्र सरकार ने किसानों पर बल प्रयोग नहीं किया. उन्होंने कहा, “किसान आंदोलन को देखते हुए मैंने शीर्ष नेतृत्व से बोला था कि किसानों पर बल प्रयोग न करें.”

सत्यपाल मलिक ने अपने ही सरकार के खिलाफ बोलते हुए कहा कि मुझे गवर्नर पद से मोहब्बत नहीं है मैं जो बोलता हूँ दिल से बोलता हूँ क्योंकि मुझे किसानों के बीच जाना है उन्होंने ने कहा कि किसानों पर लाठी चार्ज का एसडीएम द्वारा आदेश खट्टर साहब के इशारे पर है मैं अपने लोगों के लिए बोलता हूँ और बोलता रहूंगा

बता दें कि कल हरियाणा में बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के दौरान किसान प्रदर्शन कर रहे थे जिन पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दी जिसमे कुछ किसान बुरी तरह घायल हो गए है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles