गाजीपुर बॉर्डर की सुरक्षा व्यवस्था पकिस्तान बॉर्डर से भी ज़्यादा: सपा सांसद

समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद राम गोपाल यादव किसान आंदोलन को लेकर मोदी सरकार पर जमकर बरसे. राम गोपाल ने कहा कि किसान अपने मन की बात सुनाने आए हैं लेकिन आपको तो सिर्फ अपनी सुनाई देती है.

सपा सांसद का कहना है कि गाजीपुर बॉर्डर पर कंक्रीट की दीवारें बना दी गई हैं जो पार्लियामेंट की सुरक्षा से कहीं ज्यादा है. सरकार जवाब दें कि क्या किसान दिल्ली हमला करने आ रहे हैं ?

उन्होंने ये भी कहा

कि जैसी सुरक्षा व्यवस्था गाजीपुर बॉर्डर पर की गई है, वैसी सुरक्षा व्यवस्था तो पाकिस्तान बॉर्डर पर भी नहीं है. मैंने खुद पाकिस्तान बॉर्डर देखा है.

सपा नेता ने मोदी सरकार से सवालिया अंदाज़ में पूछा कि आप क्यों जबरदस्ती कानून किसानों पर लादना चाहते हैं, जब किसान यह कानून नहीं चाहते ? अगर आप डेढ़ साल तक कानूनों को रोकने के लिए तैयार हैं तो आप उनको रद्द क्यों नहीं कर सकते?.

उन्होंने सरकार को सुझाव देते हुए कहा कि आप इन नए कृषि कानूनों को रद्द कर दीजिए, और नए बिल लाइए लेकिन उसको पास करने से पहले स्टैंडिंग कमेटी के पास भेजिए और फिर उन्हें पास कर दीजिए. रामगोपाल यादव ने कहा कि अगर पहले ही नए कृषि बिलों को स्टैंडिंग कमेटी के पास भेजा गया होता तो आज यह हालात नहीं होते.

सपा नेता ने कहा कि किसान कई महीनों से आंदोलन पर बैठे हैं, कई तो शहीद हो चुके लेकिन यह सरकार बेरहम हो गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles