गडकरी का दावा, भारत करेगा अमेरिका की बराबरी 2024 तक का प्लान बताया

गडकरी का दावा, भारत करेगा अमेरिका की बराबरी 2024 तक का प्लान बताया

2024 तक भारत अमेरिका से बराबरी करेगा केंद्रीय मंत्री की मानें तो यह यह सपना नहीं बल्कि हक़ीक़त हैं जिसकी घोषणा केंद्रीय सड़क परिवहन और महामार्ग मंत्री नितिन गडकरी की है। यह सब कैसे मुमकिन होगा? इसका प्लान भी केंद्रीय मंत्री ने बुधवार 16 मार्च को राज्य सभा में पेश किया है।

भारत अब इतनी उन्नति करेगा कि 2024 तक अमेरिका से बराबरी करेगा जिसका एलान  महाराष्ट्र के वरिष्ठ बीजेपी नेता और केंद्रीय सड़क परिवहन और महामार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। यह सब कैसे होगा? इसका प्लान ऑफ ऐक्शन भी केंद्रीय मंत्री ने बुधवार को राज्य सभा में रखा है। भारत की सड़कें, सड़कों पर गड्ढे, गड्ढों से होने वाली दुर्घटनाएं और उन दुर्घटनाओं से होने वाली मौतों के बारे में हमेशा चर्चाएं होती रहती हैं। इन मुद्दों को लेकर उपाय और योजनाएं भी लाई जाती रही हैं फिर भी अब तक इसे लेकर कोई स्थायी समाधान नहीं मिला है। ऐसे में नितिन गडरी ने राज्य सभा में एक बड़ा बयान दिया है।

संसद के बजट अधिवेशन के बीच एक चर्चा में जवाब देते हुए नितिन गडकरी ने अगले दो साल के लिए एक प्लान ऑफ ऐक्शन पेश किया है। जिस मे 2024 तक इस प्लान ऑफ ऐक्शन के तहत नितिन गडकरी ने भारत में सड़कों के जाल और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी सुविधाओं को लेकर अहम घोषणाएं कीं।

नितिन गडकरी ने राज्यसभा में कांग्रेस सांसद एल.हनुमंथैया के सवाल का जवाब देते हुए कहा केंद्र सरकार ने ऐसी तैयारियां की हैं कि भारत में सड़कों के जाल और इससे संबंधित इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी सुविधाएं 2024 तक अमेरका की बराबरी कर कर लेगी, साथ ही गडकरी ने सड़क सुरक्षा के संबंध में भी लोगों में जागरुकता बढ़ाने की जरूरत पर जोर दिया।

इसके अलावा नितिन गडकरी ने यह भी कहा कि सिर्फ सड़कें बिछानी काफी नहीं है और इन्हें बनाना कोई बड़ा काम नहीं है बल्कि सड़क सुरक्षा इससे कहीं ज्यादा अहम काम है। उन्होने कहा कि भारत में हर साल सड़क दुर्घटनाओं में औसतन डेढ़ लाख लोग मारे जाते हैं। यह आंकड़ा इतना बड़ा है कि सड़क दुर्घटना में जितनी मौत होती हैं उतनी मौतें तो किसी बड़े युद्ध में भी नहीं होती हैं। ऐसे में लोगों में सड़के तैयार करने की मॉडर्न तकनीक ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग लोगों में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरुकता और शिक्षा फैलाने की भी जरूरत है।

नितिन गडकरी ने कहा कि महामार्ग के निर्माण का काम और उसे उन सड़कों को जोड़ने वाली सड़कों की मरम्मत केंद्र सरकार के लिए चिंता का विषय है। इसके लिए सड़क परिवहन विभाग कोशिश कर रहा है। सड़कों में होने वाली दुर्घटनाओं को कम करने के लिए यह विभाग ब्लैक स्पॉट्स की जांच पड़ताल कर रहा है। ऐसी जगहों में जहां अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं वहां उन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जल्दी ही अहम कदम उठाए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles